logo-image

IND vs AUS: एडिलेड की जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने खोला राज, कहा- मैनेजमेंट चाहता है धोनी की जगह लूं

दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब भी जरूरत के मुताबिक विरोधी टीमों पर दबाव बना सकते हैं.

Updated on: 16 Jan 2019, 12:09 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने टीम में अपने रोल के बारे में पत्रकारों से बात की और बताया कि मैनेजमेंट उन्हें किस प्रकार का रोल चाह रहा है. दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने बताया की मैनेजमेंट उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जगह फिनिशर की भूमिका देना चाह रहा है और इसके लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने उन्हें छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज रहा है. दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब भी जरूरत के मुताबिक विरोधी टीमों पर दबाव बना सकते हैं.

जीत के लिए 299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) (नाबाद 25) ने अहम योगदान दिया. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) (नाबाद 55) के साथ नाबाद 57 रन की साझेदारी कर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया.

और पढ़ें: Kofee With Karan विवाद पर BCCI सीईओ ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से की बात 

दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. यह ऐसी पारी है जैसी उन्होंने पहले भी कई बार खेली है. उन्हें बल्लेबाजी करते और मैच को खत्म करते देखना शानदार रहा. हमें पता है कि वह दबाव लेते हैं और फिर विरोधी टीम को दबाव में ला देते हैं. यह हमेशा उनकी सबसे बड़ी खासियत रही है और आज आप ने उसका सटीक उदाहरण देखा.’

सिडनी में पहले एकदिवसीय में उनकी धीमी पारी की काफी आलोचना हुई थी लेकिन उन्होंने मंगलवार को 54 गेंद में दो छक्कों के साथ नाबाद 55 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने टीम में फिनिशर की अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैंने इसका अभ्यास किया है, इस पर काम कर रहा हूं. यह काफी जरूरी कौशल है. यह ऐसा कौशल है जहां आपको दिमागी तौर पर शांत रहना होता है. अनुभव इसमें काफी मदद करता है. खेल में यह शायद सबसे मुश्किल कौशल है. मैच खत्म करना और विजेता टीम की तरफ होना शानदार होता है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में जीत के बाद जानें महेंद्र सिंह धोनी पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली? 

दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने कहा, ‘जाहिर है टीम प्रबंधन ने मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया है और वे चाहते है कि मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करूं. वे मेरा समर्थन कर रहे. उन्होंने बताया है कि मैं इसी नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा.’