logo-image

Ind Vs Aus: बेंगलुरू टेस्ट से पहले स्मिथ ने शुरू किया माइंड गेम, कोहली बोले चिंता नहीं

दूसरी ओर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि स्टीव के दावे को खारिज कर दिया है। सीरीज से पहले कमजोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

Updated on: 03 Mar 2017, 11:36 PM

नई दिल्ली:

पुणे में टीम इंडिया के खिलाफ 333 रनों की बड़ी जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया ने अब माइंड गेम भी शुरू कर दिया है। बेंगलुरू में चार मार्च से दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने यह कहकर भारत पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की है कि वे श्रृंखला जीतने से केवल एक या दो सत्र दूर हैं।

दूसरी ओर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि स्टीव के दावे को खारिज कर दिया है। सीरीज से पहले कमजोर मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, 'भारतीय टीम दबाव में होगी। सीरीज से पहले मैंने सुना था कि सभी लोग उन्हें (भारत) 4-0 से विजयी बता रहे थे। अब वे एक मैच हार चुके हैं और उन्हें वापसी करने की जरूरत है। हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने से एक जीत दूर हैं।'

स्मिथ ने कहा, 'हम एक या दो सत्र में ऐसा कर सकते हैं। निश्चित तौर पर भारतीय टीम दवाब में होगी।' वहीं, कोहली ने कहा है कि मेजबान टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट के पहले विराट ने दिलाया भरोसा, पुणे टेस्ट जैसी गलती नहीं दोहराएगा भारत

कोहली ने कहा, 'मुझे देखकर, टीम को देखकर क्या ऐसा लगता है कि हम पर दवाब है? मैं निश्चिंत हूं, हंस रहा हूं। यह उनके विचार हैं। वह जो कहना चाहें कह सकते हैं। हमारे लिए खुद पर ध्यान देने का समय है, न कि ऑस्ट्रेलिया क्या कह रहा है उसे सुनने का। मैं जानता हूं कि यह दिमागी खेल है और इसमें वे माहिर हैं।'

कोहली ने कहा, 'हम उसी तरह का क्रिकेट खेलेंगे जिस तरह पिछले दो साल से खेलते आए हैं। उसके बाद देखेंगे की सीरीज का अंजाम क्या होता है।' पुणे में स्मिथ ने शतक जड़ा था। कोहली से जब उनके खिलाफ रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ स्मिथ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क बोले, 'भारत के खिलाफ बेंगलुरू में मेहमान को टॉस हारना पड़ेगा बेहद महंगा'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'टेस्ट मैच जीतने के लिए पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलना होगा। हम यही जानते हैं इसलिए हम सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं देना चाहते।'

उन्होंने कहा, 'अगर हम मौकों को भुना नहीं पाए तो मायने नहीं रखता कि दिन के अंत में हमने कितने रन किए। हम एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको दो बार दस विकेट लेने होते हैं।'

यह भी पढ़ें: फेल होने के बावजूद अजिंक्य रहाणे क्यों हैं विराट और कुंबले के 'फेवरेट'