logo-image

Ind Vs Aus: 30 साल बाद चेपक के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोमों टीमें 30 साल बाद आमने-सामने होंगी।

Updated on: 15 Sep 2017, 07:48 AM

highlights

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है
  • पहला मैच ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा
  • दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच 9 अक्टूबर 1987 को खेला गया था

 

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोमों टीमें 30 साल बाद आमने-सामने होंगी।

दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच 9 अक्टूबर 1987 को खेला गया था। आपको जानकर आश्चर्य होगा की उस वक्त

जिस वक्त दोनों टीमें आखरी बार इस मैदान पर भिड़ी थी उस वक्त दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का जन्म भी नहीं हुआ था।nभारत ने चेपक मैदान पर कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में उसे जीत और 4 में हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेल: पेरिस को 2024 और लॉस एंजेलिस को 2028 की मिली मेजबानी

टीम इंडिया को 17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साथ ही दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी खेले जाने हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : 15 सितंबर से ऑनलाइन और 19 से काउंटर पर बिकेंगे इंदौर मैच के टिकट