logo-image

IND vs AUS, 1st Test: अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मार्कस हैरिस ने कही बड़ी बात, जानें क्या

IND vs AUS: हैरिस ने इस बात को माना कि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी.

Updated on: 08 Dec 2018, 06:27 AM

नई दिल्ली:

अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज मार्कस मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने कहा है कि पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की शानदार वापसी के बावजूद उनकी टीम अभी अभी मैच में बनी हुई है. भारत के पहली पारी में बनाए गए 250 रन के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 191 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे हैं.

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारा रन औसत केवल दो के आसपास रहा, इसलिए हम समझते हैं कि उन्होंने (भारतीय गेंदबाजों ने) अच्छी गेंदबाजी की. यह एक मुश्किल दिन था और यहां रन बनाना आसान नहीं था. हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा संघर्ष दिखाया है.'

उन्होंने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'ट्रेविस हेड ने अच्छी बल्लेबाजी की. उनके अलावा पीटर हैडसकोंब अच्छे लय में नजर आए और मिशेल स्टार्क ने भी आखिर में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि हम अभी भी अच्छी स्थिति में हैं.'

और पढ़ें: IND vs AUS: इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 9वें भारतीय गेंदबाज बनें

हालांकि मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने इस बात को माना कि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी.

उन्होंने कहा, 'आप केवल तभी गेंदबाजों को दवाब में ला सकते हैं जब वे खुद को दबाव में लाने का आपको मौका देंगे. लेकिन विकेट इस तरह नहीं खेल रही थी कि जिससे ऐसा हो सके.'

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने कहा, 'आप चाहते हैं कि आप आएं और हर जगह शॉट खेलें. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है और इसलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहते हैं. हम अभी भी लड़ रहे हैं और हम अभी भी मैच में बने हुए हैं.'

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने पहली पारी में 57 गेंदों पर 26 रन का स्कोर बनाया. वह रविचंद्रन अश्चिन की गेंद पर आउट हुए. अश्चिन को दूसरे दिन अब तक तीन सफलता मिल चुकी है.

मार्कस हैरिस (Marcus Harris) ने कहा, 'मैंने लाथन लियोन का कई बार सामना किया है. मुझे लगता है कि अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने अलग-अलग विविधताओं के साथ गेंद को स्पिन कराया.'

और पढ़ें: INDvsAUS: 5 हजारी क्लब में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़ के साथ बना अजब इत्तेफाक 

उन्होंने कहा, 'अश्विन के खिलाफ रन बनाना मुश्किल था क्योंकि विराट कोहली ने बहुत अच्छी फील्डिंग लगा रखी थी. लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इसका तोड़ ढूंढ़ लेंगे.'