logo-image

IND vs AUS 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विजय शंकर ने पलट दिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 05 Mar 2019, 10:52 PM

नागपुर:

नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. आखिरी ओवर तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने पूरा मैच पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेर दिया. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर के हाथ में आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी. 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर विजय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को LBW आउट कर दिया. स्टोइनिस ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. ओवर की अगली गेंद पर एडम जैम्पा ने दो रन लिए, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने जैम्पा के डंडे उखाड़ दिए.

विराट कोहली को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. पहले विकेट के लिए एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई. एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. फिंच ने 37 रन बनाए, उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर एक भी रन नहीं जुड़ा था कि केदार जाधव ने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को भी चलता कर दिया. ख्वाजा ने 37 गेंदों पर 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका शॉन मार्श के रूप में 122 के कुल स्कोर पर लगा. मार्श 16 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए.

मार्श के लौटने के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, वे सिर्फ 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. पांचवें विकेट के लिए हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन हैंड्सकॉम्ब जडेजा के थ्रो से बच नहीं सके और रन आउट हो गए, उन्होंने 48 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब के बाद एलेक्स कैरे भी वापस पवेलियन लौट गए, उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की. कैरे ने 22 रन बनाए थे, उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 5 रन जुड़ने के बाद 223 के कुल स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल भी आउट हो गए. नाथन को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया, उन्होंने केवल 4 रन बनाए. 223 के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा, पैट कमिंस बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. नागपुर वनडे जीतने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को 251 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ते हुए कुल 116 रन बनाए. इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाद पैट कमिंस ने रोहित को एडम जैम्पा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.

रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए थे, उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए. अभी धवन और कोहली के बीच केवल 37 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि भारत को दूसरा झटका लग गया. मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन LBW आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और नाथन लॉयन की गेंद पर LBW हो गए. रायडू ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए. तीन विकेट गिरने के बाद मैदान में आए विजय शंकर ने विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की, दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये साझेदारी आगे नहीं बढ़ सकी, विजय 41 गेंदों पर 46 रन बनाकर रन आउट हो गए.

विजय शंकर के आउट होने के बाद भारत को लगातार दो झटके लगे. केदार जाधव 11 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे. इसके अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी भी जैम्पा की फिरकी का शिकार हो गए. लेकिन कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा, वे कमिंस की गेंद पर आउट हुए. विराट की विकेट गिरने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी 2 और विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव 3 और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने 9 ओवर में दो मेडन निकाले और महज 29 रन दिए. एडम जैम्पा ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, हालांकि वे हैट ट्रिक से चूक गए. कूल्टर नाइल, मैक्सवेल और लॉयन को एक-एक विकेट मिला.

नागपुर वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं. एरोन फिंच ने दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में जगह दी है, जबकि एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनड्रॉफ को टीम से बाहर रखा गया है.

पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया था.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, नाथन लॉयन और एलेक्स कैरे.

 

यहां देखें लाइव क्रिकेट स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4146/india-vs-australia-nagpur-05-mar-2019/Scorecard.html

 

 

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

विजय शंकर ने एडम जैम्पा को भी किया बोल्ड

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

242 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया, विजय शंकर ने आखिरी ओवर में लिए दो विकेट.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, विजय शंकर की गेंद पर LBW हुए मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

मार्कस स्टोइनिक ने पूरा किया अर्धशतक.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को नागपुर वनडे जीतने के लिए 2 ओवर में चाहिए 20 रन, भारत को चटकाने होंगे 2 विकेट.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नाथन लॉयन

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस भी आउट, बुमराह ने दिखाया बाहर का रास्ता

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को किया क्लीन बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, एलेक्स कैरे 22 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 152/4, जीत के लिए 99 रन की जरूरत

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

पीटर हैंड्सकॉम्ब 36 रन पर खेल रहे हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर क्रीज पर उनका साथ दे रहे है

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

 पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर, जीत के लिए 115 रन की जरूरत, स्कोर- 136/4

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल लौटे पवेलियन, स्कोर- 132/4

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए शॉन मार्श

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106/2


शॉन मार्श- 12


हैंड्सकॉम्ब- 11

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

शॉन मार्श- 02


हैड्सकॉम्ब- 01

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 /2

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा, केदार जाधव को मिला विकेट

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

शॉन मार्श आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 37 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने एरोन फिंच

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया बिना नुकसान 60 रन


फिंच- 26


ख्वाजा- 28

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0


ख्वाजा- 08


फिंच- 14

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच करेंगे पारी की शुरूआत

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

250 पर ALL OUT हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए बनाने होंगे 251

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

116 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने विराट कोहली.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

विराट कोहली आउट

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

भारत का 7वां विकेट गिरा, 40 गेंदों में 21 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए रविंद्र जडेजा

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

विराट कोहली- 107


रविंद्र जडेजा- 18

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 233

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 40वां शतक

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

विराट कोहली- 89


रविंद्र जडेजा- 09

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204/6

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

हैट ट्रिक से चूके एडम जैम्पा

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

रविंद्र जडेजा आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

भारत का छठां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. एडम जैम्पा के पास हैट ट्रिक का मौका.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

भारत का 5वां विकेट भी गिरा, 11 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर आउट हुए केदार जाधव

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

46 रन बनाकर रन आउट हुए विजय शंकर

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

भारत के 150 रन पूरे

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने वनडे में पूरा किया 50वां अर्धशतक.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

विराट कोहली- 45


विजय शंकर- 14

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

विजय शंकर के चौके के साथ भारत के 100 रन पूरे

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3


विराट कोहली- 44


विजय शंकर- 08

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, 32 गेंद पर 18 रन बनाकर लॉयन की गेंद पर LBW हुए अंबाती रायडू.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

अंबाती रायडू को अंपायर ने दिया आउट, भारत की ओर से लिया गया डीआरएस

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/2


विराट कोहली- 24


अंबाती रायडू- 14

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

कोहली- 17


रायडू- 01

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन.

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं अंबाती रायडू

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, 21 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर LBW हुए शिखर धवन.

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/1


शिखर धवन- 18


विराट कोहली- 10

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/1


शिखर धवन- 06


विराट कोहली- 09

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने जड़ा चौका.

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस ने निकाला मेडन विकेट ओवर

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा, पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में दिया भारत को झटका.

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के हाथों में दी गेंद.

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की भारतीय पारी.