logo-image

IND vs AUS 1st T-20: विशाखापत्तनम में कंगारुओं का स्वागत करेगी टीम इंडिया, बदला लेने को बेताब ऑस्ट्रेलिया

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं. सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं.

Updated on: 24 Feb 2019, 12:53 PM

विशाखापत्तनम:

भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आज यहां आस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 जून से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत को मेहमान टीम के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. भारत ने पिछले महीने ही विराट कोहली की कप्तानी में आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. कोच रवि शास्त्री अब विश्व कप से पहले टीम में कुछ स्थानों को पक्का करना चाहेंगे. ऋषभ पंत और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के पास अच्छा मौका है. पंत ने जहां, वनडे में दिनेश कार्तिक का स्थान लिया है तो वहीं शंकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की है. कार्तिक को सिर्फ टी-20 टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- AFG vs IRE T-20: हजरतउल्लाह जाजई ने 162 रनों की पारी में लगाए रिकॉर्ड 16 छक्के, 84 रन से हारा आयरलैंड

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से टीम में वापस लौट आए हैं. सभी की नजरें लेग स्पिनर मयंक मारकंडे पर होगी, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं. इसके अलावा भारत युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या के साथ भी उतर सकता है. भारतीय कप्तान कोहली अपने पिछले साल के प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेंगे. कोहली का आस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 मैचों में 61 का औसत रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है. दूसरी तरफ एरॉन फिंच की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. डी आर्शी शॉर्ट बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वहीं, केन रिचर्डसन लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 24 विकेट चटकाए थे.

ये भी पढ़ें- ISL 5 : आज दिल्ली डायनामोस से भिड़ेगा एफसी पुणे सिटी, टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है टीम

टीम (संभावित)-

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे.

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.