logo-image

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे में दर्ज की 500वीं जीत

भारत ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 963 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 500 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 428 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Updated on: 05 Mar 2019, 11:57 PM

नई दिल्ली:

भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है. क्रिकइंफो के अनुसार, भारत ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 963 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 500 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 428 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

दो बार की विश्व विजेता भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 मैचों में 49 जीते हैं और 74 हारे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने 126 मैचों में 59 जीते हैं और 62 हारे हैं.

टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 131 मैचों में 54 जीते हैं और 73 हारे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उसने 99 मैचों में 53 जीते हैं और 41 हारे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 35 मैचों में 29 जीते हैं और पांच हारे हैं.

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों में से सभी जीते हैं. श्रीलंका के खिलाफ उसने अब तक 158 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 90 जीते हैं और 56 हारे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ वह दो में से एक मैच जीता है.

और पढ़ें : बुमराह चैम्पियन है, उन्हें टीम में पाकर खुश हूं: कोहली

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 83 मैचों में से 34 में जीत दर्ज की है जबकि 46 में उसे शिकस्त मिली है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने 106 मैचों में 55 जीते हैं और 45 हारे हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने अबतक 63 मैचों में 51 में जीत दर्ज की है और 10 हारे हैं. संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीनों मैच में भारत को जीत मिली है. भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो में से दो, हांगकांग के खिलाफ दो में से दो, केन्या के खिलाफ 13 में से 11 और स्कॉटलैंड के खिलाफ एक में एक जीता है.