नई दिल्ली:
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तुलना इस समय किसी से भी नहीं की जानी चाहिए. शॉ ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 134 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों से की जाने लगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहा है. मैच की पूर्व संध्या पर कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी किसी चीज में धकेलना चाहिए क्योंकि आपको इस बात को समझना चाहिए कि इस युवा को अभी आगे बढ़ने के लिए समय देने की जरूरत है.'
कोहली ने कहा, 'यह युवा लड़का बेहद प्रतिभावान है. उसमें काफी योग्यता है. हर किसी ने उसकी प्रतिभा को देखा है. हम निश्चित तौर पर इस बात को जानते हैं कि उसमें शीर्ष स्तर पर खेलने के सारे गुणे मौजूद हैं. उसने पहले ही मैच में इस बात के संकेत दे दिए हैं. वह जल्दी सीखने वाला तेज खिलाड़ी है.'
और पढ़ें: AUSvPAK: उस्मान ख्वाजा के शतक ने छीनी पाकिस्तान के मुंह से जीत, ऑस्ट्रेलिया ने कराया ड्रा
उन्होंने कहा, 'हम सभी उसके लिए खुश हैं, लेकिन मुझे लगता कि अभी उसकी तुलना किसी से भी नहीं की जानी चाहिए. न ही उसे इस स्थिति में डालना चाहिए की वह दबाव महसूस करे.'
कोहली ने कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के पलटवार के लिए पूरी तरह से तैयार है.
कप्तान के मुताबिक, 'इस मैच में वो मजबूती से वापसी करेंगे क्योंकि यह सिर्फ दो मैचों की सीरीज है और आपके पास वापसी करने का ज्यादा मौका नहीं होता है.'
पिच के बारे में कोहली ने कहा कि यह हर किसी को मदद करेगी.
उन्होंने कहा, 'हैदराबाद में विकेट हमेशा अच्छी होती है. यहां के मौसम के कारण विकेट ज्यादा टूटती नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'विकेट पर अच्छी घांस है और विकेट सख्त भी है. अगर आप अच्छी गेंदबाजी कर सकते हो तो विकेट भी ले सकते हो और अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करोगे तो रन भी बना सकते हो.'
भारत इस समय दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
RELATED TAG: Virat Kohli, Test Cricket, Prithvi Shaw, India Vs West Indies,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें