logo-image

IndvsWI: सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली, महज इतने कदम हैं दूर

अभी रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं।

Updated on: 16 Oct 2018, 11:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं. 

कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिये केवल 221 रन की दरकार है. बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. 

इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड उनके नाम पर होगा. अभी रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं.

और पढ़ें: जानें क्यों क्रिकेट में जीरो पर आउट होने पर कहा जाता है 'डक', पहली बार कहां हुआ था इस्तेमाल

कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किये हैं. इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं.

धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाये हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये 51 रन की दरकार है. धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाये थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल हो गये थे. 

कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिये भी 170 रन की दरकार है. अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. दुनिया में अब तक केवल नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाये हैं.

और पढ़ें: Para Asian Games 2018: पैरा खिलाड़ियों को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया सम्मानित, बताया - देश के असली हीरो  

कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाये हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे.