logo-image

INDvsWI 1st ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से चटाई धूल, रो 'Hit' शर्मा का नाबाद 152 रन

इंग्लैंड में आठ महीने से भी कम समय में वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा और भारत के पास अपने को व्यवस्थित करने के लिये केवल 18 मैच बचे हैं.

Updated on: 21 Oct 2018, 08:53 PM

नई दिल्ली:

शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां जारी पहले वनडे मैच में भारत को 323 रनों का लक्ष्य दिया है. बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान परर 322 रन बनाए. देवेंद्र बिशू (22) और केमार रोच (26) नाबाद रहे.

हेटमेर ने  रोवमैन पॉवेल (22) के साथ 74 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन, रोवमैन अधिक समय तक उनका साथ नहीं दे पाए और 188 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

जडेजा ने हेटमेर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन पिच छोड़ने से पहले हेमटेर ने छठे विकेट के लिए कप्तान जेसन होल्डर (38) के साथ 60 रन जोड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर 248 तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर हेटमेर, जडेजा की गेंद पर पदार्पण वनडे मैच खेल रहे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. 

हेटमेर ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया. 13वां वनडे मैच खेल रहे हेटमेर ने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए. 

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं जडेजा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली. अहमद को एक विकेट मिला. 

LIVE UPDATES

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से चटाई धूल, रो 'Hit' शर्मा का नाबाद 152 रन 

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 306/2, जीत के लिए चाहिए 17 रन

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 303/2, जीत के लिए चाहिए 20 रन

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 294/2, जीत के लिए चाहिए 29 रन

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 289/2, जीत के लिए चाहिए 34 रन

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 278/2, जीत के लिए चाहिए 45 रन

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 270/2, जीत के लिए चाहिए 53 रन

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 267/2, जीत के लिए चाहिए 56 रन

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 266/2, जीत के लिए चाहिए 57 रन

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

कोहली 140 रन बनाकर बने बिशु के शिकार, जीत के क़रीब भारत

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 28 ओवर के बाद 198/1 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 27 ओवर के बाद 186/1 

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 36वां शतक किया पूरा

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 25 ओवर के बाद 168/1 

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

24वें ओवर में बिशू ने दो नो बॉल डाली, रोहित ने पहले में चौका और दूसरे में शून्य 

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

कोहली शतक के क़रीब, 24 ओवर बाद भारत का स्कोर 157/1

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 23 ओवर के बाद 151/1 

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 37वां अर्द्धशतक बनाया, भारत का स्कोर 22 ओवर के बाद 148/1 

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

21वें ओवर में रोहित शर्मा की लगातार दो छक्कों की वजह से भारत का स्कोर हुआ 141/1

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पार्टनरशिपिंग में 112 बॉल पर 118 रन पूरे किए 

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 127/1 

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 121/1 

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

विराट कोहली को 10,000 रन बनाने के लिए 147 रन चाहिए।

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 110/1 

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/1, विराट कोहली 65 और रोहित 32 रन पर नाबाद 

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

16वें ओवर के बाद भारत ने पूरे किए 100 रन, ओवर ख़त्म होने के बाद स्कोर 102/1

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 99/1

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने 35 बॉल में पूरे किए 50 रन, 11 ओवर के बार भारत का स्कोर 82/1

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

रोहित के छक्के की वजह से 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/1

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

भारत को पहला झटका, शिखर 4 रन बनाकर आउट, जीतने के लिए चाहिए 323 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को दिया 323 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

49 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 307/8 

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने पूरे किए 300 रन, 1 ओवर बाकी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

48 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 299/8 

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

47 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 291/8 

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

46 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 287/8 

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

44 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 280/8 

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

43 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 277/7 

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, 39.4 ओवर के बाद स्कोर हुआ 252.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

हेटमायर 100 रन बनाने के बाद जडेजा के बने शिकार, पंत ने बाउंड्री पर लिया कैच

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ हेटमायर ने छक्के के साथ पूरा किया अपना 100 रन. वेस्टइंडीज का स्कोर 38.1 ओवल के बाद 246 रन.

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

33 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट खोकर 201 रन

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

22 रन बनाकर पॉवेल जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. कैरेबियाई टीम को यहां बड़ा झटका लगा है.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

 वेस्टइंडीज का गिरा 5वां विकेट, जडेजा ने रोवमन पॉवेल को भेजा पवेलियन

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118/4

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

शमी की गेंद पर खराब शॉट लगाकर होप ने धोनी को कैच थमाया

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

चहल की जगह शमी को वापस बुलाया है विराट कोहली ने गेंदबाजी के लिए

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

ओवर से 10 रन आए, 21 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 112/3

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

हेटमायर ने कदमों का इस्तेमाल कर जडेजा की गेंद पर लेग ऑन पर छक्का लगाया

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 102/3

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

हेटमायर ने चहल की गेंद पर जबरदस्त चौका जड़ा

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

लंबे समय बाद एकदिवसीय मैचों में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा को विराट ने गेंद थमाई

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 90/3

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 86/3

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

चहल ने झटका वेस्टइंडीज का तीसरा झटका, सैमयुल्स आउट

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 66/1

calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

पवेेल की शानदार बल्लेबाजी जारी, खलील की गेंद पर एक और चौका जड़ा

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

पहला पावरप्ले खत्म, 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 59/1

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

खलील की आखिरी गेंद पर पवेल ने एक और चौका जड़ा, पहले ओवर से 10 रन आए

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने खलील अहमद को गेंद थमाई, पवेल ने चौके के साथ खलील का स्वागत किया

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

शमी की आखिरी गेंद पर पॉवेल ने गगनचुंबी छक्का जड़ दिया, 7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 36/1

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

शमी की पहली गेंद पर पवेल ने मारा चौका

calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

शमी ने झटका पहला विकेट, 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/1

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, हेमराज आउट

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 18/0

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

अपने पदार्पण मैच में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं हेमराज, शमी के बाद उमेश के ओवर की पहली गेंद पर ही लेग साइड पर चौका जड़ा

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

शमी की दो लगातार गेंदों पर हेमराज ने ऑफ साइड पर 2 चौके जड़े

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 5/0

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव ने भारत के लिए दूसरे ओवर की शुरुआत की

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/0

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी की गेंद पर कायरेन पॉवेल ने ऑन साइड पर चौका जड़ टीम के और अपने पहले रन बनाए

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए कीरेन पॉवेल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऋषभ पंत को ODI कैप पहनाई



calenderIcon 13:25 (IST)
shareIcon

आज के लिए दोनों टीमों का Playing 11



calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस



calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज टीम: कीरेन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, हेटमायेर, मार्लोन सैमुयल्स,  रोवमान पॉवेल, जेसन होल्डर, एश्ले, देवेन्द्र बिशु, केमार, थॉमस.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडु, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल


calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी