logo-image

IND vs WI: जीत से खुश उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा, साझेदारी ने बदला मैच का नक्शा

मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब लेते हुए रोहित ने कहा, 'शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में 2 विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडू के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया.'

Updated on: 30 Oct 2018, 07:57 AM

नई दिल्ली:

भारत ने सोमवार को मुंबई में वेस्ट इंडीज पर रनों के लिहाज से तीसरे सबसे बड़ी जीत दर्ज की जिसमें टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा की 162 रनों की उपयोगी पारी का अहम योगदान रहा. उन्होंने 7वीं बार 150+ स्कोर करने का कारनामा करके दिखाया और ऐसा करने वाले दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए. रोहित को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

मैच के बाद 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब लेते हुए रोहित ने कहा, 'शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में 2 विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडू के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया.'

उन्होंने कहा, 'एक बार जब आप जम जाते हो, तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडू ने यही किया. हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे.'

मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब लेते हुए रोहित ने कहा, 'शुरू से ही हमने अच्छा प्रदर्शन किया. शुरू में 2 विकेट गंवाने के बाद हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और उस भागीदारी (रोहित और रायुडू के बीच) ने मैच का नक्शा बदल दिया.'

और पढ़ें: IND vs WI 4th ODI: भारत के लिए मध्यक्रम की पहेली सुलझी, विराट कोहली ने अंबति रायडू का किया समर्थन 

उन्होंने कहा, 'एक बार जब आप जम जाते हो, तो फिर आप उसका फायदा उठाना चाहते हो तथा मैंने और रायुडू ने यही किया. हम लंबी भागीदारी निभाना चाहते थे.'

वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. होल्डर ने कहा, 'हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए. हमने उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने की छूट दी. हम बल्लेबाजी में किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखे. शुरू में विकेट गंवाने से हम लय हासिल नहीं कर पाए.'

रोहित के तीन कैच के अलावा भारतीयों ने दो रन आउट भी किए. होल्डर ने कहा, 'आप वनडे या सीमित ओवरों की क्रिकेट में कतई नहीं चाहते कि आपका कोई बल्लेबाज रन आउट हो. हमारे 2 अच्छे बल्लेबाज रन आउट हो गए, जिससे हम बैकफुट पर चले गए.'

और पढ़ें: AUSvPAK: पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती 

रोहित ने अपने होम ग्राउंड पर खेली इस पारी में 137 बॉल खेलकर 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 162 रन ठोके. भारत ने रोहित और रायुडू (100) की पारियों के दम पर मेहमान टीम के खिलाफ 377 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. बाद में भारत ने यह मैच 224 रनों से अपने नाम कर लिया.