logo-image
Live

IND vs WI: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 47 रनों से हराया, 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें

इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. अंतिम एकादश में फेबियन एलीन को देवेंद्र बिशू की जगह शामिल किया गया है.

Updated on: 27 Oct 2018, 09:38 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं मेहमान टीम के लिए एक बार फिर शाई होप ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 95 रन बनाए. अंत में एशले नर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए.

भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैचों को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है, दूसरा मैच ड्रॉ रहा था.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

भारत का दसवां विकटे गिरा, 47 रनों से वेस्टइंडीज को मिली जीत

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

47 रनों से मैच जीता वेस्टइंडीज

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237 रन 9 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

खलील अहमद के आउट होने के बाद बुमराह बल्लेबाजी के लिए उतरे

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

भारत का 9 वां विकेट गिरा, खलील अहमद आउट

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 230 रन 8 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने शानदार चौका लगाया

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 225 रन 8 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज जीत से सिर्फ दो विकेट दूर

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

यजुवेंद्र चहल हुए आउट

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

भारत का आठवां विकेट गिरा

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

भारत को 48 गेंदों पर 62 रनों की जरूरत

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी, मेहमान टीम को जीत के लिए तीन विकेट की जरूरत

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

कोहली के आउट होने के बाद चहल बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली 107 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

भारत का सातवां विकेट गिरा

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 218 रन 6 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार 10 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

भारत का छठा विकेट गिरा

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

भारत जीत से सिर्फ 69 रन दूर

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215 रन पांच विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ने लगाया शानदार चौका

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 207 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

कोहली 103 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए  69 गेंद पर 78 रनों की जरूरत

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 80 रनों की जरूरत

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204 रन

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

7 रन पर धोनी के आउट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए उतरे

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 201 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया 38 वां शतक, भारत का स्कोर 200 के पार

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी के बाद भुवनेश्वर उतरे मैदान में 

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली शतक के नजदीक, 108 गेंद में बना लिए हैं 98 रन

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

भारत का गिरा 5वां विकेट, 7 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी लौटे पवेलियन 

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 191 रन चार विकेट के नुकसान पर


 

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

शतक के करीब पहुंचे कप्तान कोहली , 89 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184 रन चार विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

6 गेंद पर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं धोनी

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

पंत के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183 रन चार विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 175 रन चार विकेट के नुकसान पर


 

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172 रन

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए 113 गेंद पर 112 रन चाहिए

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

पंत 24 रन बनाकर आउट

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

भारत का चौथा विकेट गिरा

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

कोहली 78 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 172 रन तीन विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166 रन

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

पंत 22 रन पर खेल रहे हैं

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

कोहली 72 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162 रन तीन विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

कोहली 71 रन पर खेल रहे हैं

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

रिषभ पंत 10 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154 रन 3 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

कोहली 69 रन बनाकर पिच पर नाबाद

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142 रन तीन विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 137 रन तीन विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

रायडू के आउट होने के बाद रिषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

अंबाती रायडू 22 रन बनाकर आउट

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134 रन दो विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

65 रन बनाकर खेल रहे हैं विराट कोहली

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130 रन 2 विकेट से नुकसान पर

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

बीते पांच ओवर में भारत का रन रेट 7 रन प्रति ओवर के पार

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

ताबड़तोड़ चौके -छक्के लगा रहे हैं कप्तान विराट कोहली

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

कोहली 62 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109 रन 2 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

22 वें ओवर में भारत का 100 रन पूरा

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98 रन 2 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97 रन दो विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

कोहली 47 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

कोहली अर्धशतक से सिर्फ 3 रन दूर

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95 रन दो विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन दो विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

शिखर धवन के बाद अंबाती रायडू बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन 35 रन बनाकर आउट

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 88 रन एक विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

विराट कोहली 40 रन और धवन में 33 रन

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

15 वें ओवर में भारत ने बनाए चार रन, स्कोर 83 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

कोहली 37 और धवन 31 रन बनाकर पिच पर नाबाद

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

बीते एक साल में विराट कोहली का रन बनाने का औसत पूरी दुनिया में सबसे बेहतर

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

कप्तान कोहली 35 और धवन 29 रन बनाकर नाबाद

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

कोहली का शानदार ऑफ ड्राइव, लगातार लगाया दूसरा चौका

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

12 वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने लगाया शानदार चौका

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

धवन और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने मैकॉय की दों गेंदों पर लगाए शानदार दो चौके

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

कोहली 29 गेंद पर 23 रन और धवन 22 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

10 वें ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 7 रन

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

भारत का मौजूदा रन रेट 4.60 रन प्रति ओवर

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

कोहली 21 रन और धवन 15 रन बनाकर आउट

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने लगाया शानदार एक्सट्रा कवर ड्राइव, 4 रन

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

भारत का मौजूदा रन रेट 5 रन प्रति ओवर

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

कोहली 13 और धवन 15 रन बनाकर पिच पर नाबाद

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने छठे ओवर के दूसरे गेंद पर लगाया शानदार चौका

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26 रन एक विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

होल्डर के बॉल पर बोल्ड हुए रोहित शर्मा, आउट होने से पहले लगाया था चौका



calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

2 ओवर में भारत का स्कोर 9 रन, रोहित शर्मा हुए बोल्ड

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 284 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 9 विकेट पर बनाए 283 रन

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9 वां विकेट गिरा, नर्स 40 रन बनाकर आउट

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

49 वें ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बनाए 21 रन

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

49 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 276 रन

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

नर्स 34 और रोच 10 रन बनाकर मैदान पर मौजूद

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

48 वे ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाया सिर्फ एक रन, स्कोर 255 रन

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

47 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कर 254 रन 8 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

रोच 10 और नर्स 19 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

46 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 244 रन 8 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 238 रन

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

होप के आउट होने के बाद रोच मैदान पर उतरे

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

नर्स 16 रन बनाकर खेल रहे हैं

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

44 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 227 रन 8 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

95 रन बनाकर होप आउट

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

शतक से चूके होप, वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

ऐलेन 5 रन बनाकर आउट, चहल ने लिया विकेट

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7 वां विकेट गिरा

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 211 रन 6 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

होल्डर के आउट होने के बाद ऐलेन मैदान पर उतरे

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

87 रन बनाकर खेल रहे हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज होप

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 200 रन पूरे

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ने लिया होल्डर का विकेट

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

होल्डर 32 रन बनाकर आउट

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

होप 74 और होल्डर 32 रन बनाकर पिच पर नाबाद

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

38 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्केर 196 रन, होप मैदान पर टिके

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

होल्डर खेल रहे हैं ताबड़तोड़ पारी, दो ओवरों में लगाया छक्का

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

होप 73 और होल्डर 25 रन बनाकर मैदान पर नाबाद

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

37 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 188 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 173 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

होप ने वेस्टइंडीज के लिए लगाया अर्धशतक

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

होल्डर ने खलील अहमद की गेंद पर लगाया शानदार चौका

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

32 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 150 के पार

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

होल्डर का कैच बुमराह ने गिराया

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 142 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

होल्डर 6 रन बनाकर मैदान पर डटे

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं होप

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

28 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 134 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

अर्धशतक के करीब पहुंचे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज होप

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का औसत रन रेट 4.96 रन प्रति ओवर

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

27 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 134 रन पांच विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

बीते पांच ओवर में वेस्टइंडीड ने बनाए 17 रन और खोया एक विकेट

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद वेस्टइंडीड का स्कोर 131 रन पांच विकेट के नुकसान पर 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को अब तक मिले हैं दो-दो विकेट

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का स्कोर 131 रन 5 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

पॉवेल आउट होने के बाद होल्डर मैदान पर उतरे

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

होप 40 रन बनाकर पिच पर नाबाद

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज : 24  ओवर में 121 रन पांच विकेट गंवाने के बाद 

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

पॉवेल के बाद जेसन होल्‍डर बल्‍लेबाजी करने आए

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर : 121 रन /5

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने पॉवेल को किया आउट, वेस्‍ट इंडीज का 5वां विकेट गिरा

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

23 ओवर में 120 रन, चार विकेट गंवाने के बाद 

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर : 22.3 ओवर में 118 रन/4 विकेट  

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर : 21 ओवर के बाद 115/4

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका, हेटमायर आउट

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, कुलदीप की गेंद पर धोनी की फुर्ती से स्टंप हुए हेटमायर

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

कुलदीप की गेंद पर हेटमायर ने एक और छक्का जड़ा

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

34 गेंद में 50 रनों की साझेदारी पूरी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

चहल की गेंद पर हेटमेयर ने एक और छक्का जड़ा, वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 97/3

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 89/3

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

अगली ही गेंद पर हेटमेयर की स्ट्रेट ड्राइव, सामने की ओर मारे 4 रन

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

चहल की गेंद पर फिर निकल कर बरसे हेटमेयर, 6 रन के लिए गेंद सीमा रेखा से बाहर

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

कोहली ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया, कुलदीप यादव को थमाई गेंद

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 75/3

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

चहल की गेंद पर आगे बढ़कर होप ने लेग ऑन पर मारा छक्का

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

एक बार फिर से हेटमायर-होप की जोड़ी मैदान पर

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 62/3

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

खलील की गेंद पर होप ने निकल कर चौका लगाया

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

तीन विकेट के बाद हेटमेयर मैदान पर, सिंगल के साथ खोला खाता

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, खलील की बॉल पर सैमुएल्स आउट

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे, 12 ओवर में वेस्‍टइंडीज का स्‍कोर 48/2

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल की पहली गेंद्र पर सैम्‍युअल्‍स ने जड़ा चौका 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

12 ओवर में वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर : 48/2

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज : 11 ओवर में 47 रन दो विकेट गंवाने के बाद 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

कोहली ने युजवेंद्र चहल को सौंपी गेंद 

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर : 10  ओवर में 46 रन. दो विकेट गंवा चुकी है टीम 

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

अब तक 5 चौके और 2 छक्‍के लगा चुकी है इंडीज टीम 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

वेस्‍ट इंडीज 9 ओवर में 40 रन 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, रोहित का शानदार कैच, पॉवेल आउट

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 38/1

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

एक बार फिर लाइन से भटके खलील, और एक बार फिर पॉवेल ने गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा, 4 रन

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

पॉवेल ने खलील की दूसरी गेंद पर लेग साइड में उठा कर मार दिया, 6 रनों के लिए गेंद सीमा रेखा से बाहर

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव, कोहली ने खलील को गेंदबाजी के लिए बुलाया

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 27/1

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

होप ने सिंगल के साथ खोला खाता

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

हेमराज के आउट होने के बाद शाई होप मैदान पर, भुवनेश्वर का सामना करेंगे

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 25/1

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

बुमराह का सफल ओवर समाप्त, 10 रन और 1 विकेट

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा, धोनी का शानदार कैच, हेमराज आउट

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

अगली ही गेंद पर लेग में उठा कर मार दिया है, गेंद 6 रनों के लिए सीमा रेखा से बाहर

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

बुमराह के खिलाफ हेमराज ने आपा खोया, लेकिन सौभाग्य से गेंद सीमा रेखा तक पहुंच गई, ऑफ साइड पर चौका

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 15/0

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 11/0

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

भारत ने रिव्यू मांगा, लेकिन फैसला पक्ष में नहीं, भारत ने अपना रिव्यू गंवाया

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

बुमराह की अंदर आती गेंद से एक बार फिर परेशान हुए हेमराज, एक बार फिर से अपील, अंपायर का इशारा नॉट ऑउट

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 10/0

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

ODI मैचों में वापसी कर रहे भुवी को अभी भी सही टप्पे की तलाश, हेमराज ने दूसरी गेंद पर ही चौका जड़ दिया

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

जसप्रीत ने अपना और टीम का पहला मेडन ओवर डाला

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

जसप्रीत के ओवर की तीसरी गेंद पर जो कि अंदर आ रही थी, बाल-बाल बचे हेमराज, बड़ी अपील पर कोई फायदा नहीं

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की कमान संभाली है.

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

काइरन और चंद्रपॉल हेमराज  कैरेबियाई पारी का आगाज करेंगे. वहीं भुवी भारतीय अटैक की शुरुआत कर रहे हैं.

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

भुवी के ओवर की तीसरी गेंद पर  काइरन पॉवेल के हाथ खोला और गेंद को डीप मिड विकेट की ओर बाउंड्री तक पहुंचाया. कैरेबियाई टीम ने इस चौके के साथ खाता खोला.

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की, 1 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4/0

calenderIcon 13:33 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज टीम में भी फेबियन एलीन को देवेंद्र बिशू की जगह शामिल किया गया है. एलीन अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे.

calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं. उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है.

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार ODI मैचों में अपने 100 विकेट पूरा करने से 4 विकेट दूर हैं. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो सौरव गांगुली के बाद 12वें भारतीय प्लेयर होंगे जिन्होंने सबसे धीमे 100 विकेट लेने का कारनामा किया.

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

अगर आज विराट कोहली एक बार फिर से शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो एबी डिवीलियर्स के लगातार 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

पुणे के मैदान पर रिकॉर्ड्स



  • अब तक 3 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से दो में भारत को जीत और एक में हार का हार सामना करना पड़ा है.

  • बैटिंग के अनुकूल इस मैदान पर हुए 3 मैचों में 3 बार 300 से अधिक स्कोर बना है

  • इस मैदान पर हुए 3 मैचों में कुल दो शतक लगे हैं. दिलचस्प है कि ये दोनों शतक भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए हैं.

  • 'रन मशीन' विराट कोहली ने इस मैदान पर 3 मैच की 3 पारियों में 70.66 की औसत से 212 रन बनाए हैं. 

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

पहले 2 मैचों में सस्पेंड वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ आज वापस टीम से जुड़ रहे हैं.

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में खेलने का मौका दिया है.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

West Indies XI: काइरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मार्लोन सैम्‍अलस, हेटमायेर, रौवमेन पॉवेल, जेसन होल्‍डर, एलेन, एश्‍ले नर्स, केमार रोच, मैकॉय.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

INDIA XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, ऋषभ पंत, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम 3 बदलाव के साथ उतर रही है.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.