logo-image
Live

IND vs PAK T20I: भारत का विजय रथ जारी, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें आठ बार भारत ने तो दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.

Updated on: 11 Nov 2018, 11:43 PM

नई दिल्ली:

बिस्माह मारूफ (53) और निदा डार (52) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत के सामने रविवार को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 30 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की। मारूफ और निदा ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। टी-20 में चौथे विकेट के लिए पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 

पाकिस्तान ने वैसे तो सात विकेट पर कुल 135 रन बनाए लेकिन उसके बल्लेबाजों द्वारा डेंजर एरिया में दौड़ने के कारण उसके खाते से दो रन घटा दिया। इसके कारण टीम स्कोरबोर्ड पर 133 रन लगा पाई। 

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

रोड्रिगरेज 16 रन पर डार की गेंद का शिकार हुई

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

भारत का विजय रथ जारी, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

वेदा और हरमनप्रीत ने 1 ओवर पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया, पाकिस्तान को 10 रन का जुर्माना काफी महंगा पड़ा

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

अर्धशतक लगाने के बाद मिताली राज हुई बेग की गेंद पर हुई आउट

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

ओबाम सोहेल का शिकार बनीं मंधाना, भारत को लगा दूसरा झटका

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

मिताली राज ने टी20 मैचों में लगाया चौथा अर्धशतक

calenderIcon 23:11 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/1

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/1

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पहला झटका, मंधाना 26 रन पर आउट

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/0

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/0

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

निदा दार की गेंद पर मिताली राज ने लगाया चौका

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/0

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

सना मीर की गेंद पर मंधाना ने चौका लगाया

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

स्मृति मंधाना और मिथाली राज की शानदार शुरुआत

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान पर लगा 10 रन का जुर्माना, भारत की पारी शुरु

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की पारी समाप्त, भारत को दिया 136 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

आखिरी 2 ओवर में भारत ने झटके 4 विकेट

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को लगा छठा झटका, आलिया रियाज स्टंप आउट

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को लगा पांचवा झटका, निदा डार अर्धशतक लगा हुई आउट

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

निदा ने हरमनप्रीत कौर को पकड़ाई गेंद, पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

अगली गेंद पर छक्का लगाकर निदा डार का अर्धशतक पूरा

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

डेंजर एरिया में दौड़ने की वजह से अंपायर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी दूसरी चेतावनी, भारत को मिला 5 रन का फायदा, पारी की शुरुआत 5/0 के साथ करेगी भारतीय टीम

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 124/3

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115/3

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

निदा डार ने आखिरी गेंद पर लगाया चौका

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान मरूफ के 50 रन पूरे

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 106/3

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

मरूफ ने रेड्डी की लगातार दो गेंदों पर 2 चौके लगाए

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

अब तक 64 रन की साझेदारी, भारत की खराब फील्डिंग की बदौलत 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 95/3

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

मरूफ ने हेमलता की गेंद पर जड़ा चौका

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

निदा दार और बिस्माह मारूफ के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 86/3

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

पूनम यादव की गेंद पर उठा कैच, पर किसी ने पकड़ने की कोशिश नहीं की

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 78/3

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा की आखिरी गेंद पर निदा दार ने जड़ा छक्का, 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 72/3

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 63/3

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48/3

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

निदा धर ने आखिरी गेंद पर जड़ा चौका, 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 40/3

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की कप्तान जवेरिया खान आउट, पूनम यादव ने लिया विकेट

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर कप्तान जावेरिया ने लगाया चौका, 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 30/2

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

मरूफ ने हेमलता की गेंद पर जड़ा चौका

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 20/2

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

भारत ने अपना रिव्यू गंवाया

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा की बड़ी अपील और भारत ने अपना रिव्यू ले लिया

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16/2

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, ओबामा सोहेल आउट

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

भारत ने गेंदबाजी में बदलाव कर राधा यादव को सौंपी गेंद

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 10/1

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

रेड्डी की गेंद पर स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान का कैच छोड़ा

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को लगा पहला झटका, आयशा जफर आउट

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आयशा जफर आउट

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

भारत के लिए अरुंधती रेड्डी ने की गेंदबाजी की शुरुआत

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला