logo-image

Ind Vs Eng: चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक, देखें उनका टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड

इस दौरान पुजारा ने 18 अर्धशतक और 14 शतक लगाया है। पुजारा ने 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं।

Updated on: 20 Aug 2018, 05:15 PM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 मैचों की तीसरे टेस्ट में भारत ने मजबूत स्थिति बना ली है। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना 18वां अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने यह अर्धशतक 147 गेंद पर बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने अब तक टेस्ट में कुल 60 मैच भारत के लिए खेले हैं जिसमें 4604 रन बनाए हैं। इस दौरान पुजारा ने 18 अर्धशतक और 14 शतक लगाया है। पुजारा ने 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं।

पहली पारी में पुजारा ने 14 रन ही बनाए थे इसलिए उनको एक अच्छी पारी की जरूरत थी जो उन्होंने यहां खेला।

बता दें कि ऎभारत 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-0 से पिछड़ रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे और फिर मैच के दूसरे दिन दूसरे सत्र में
ही पांच विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या की अगुआई में इंग्लैंड को 161 रनों पर ही ढेर कर 168 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी थी।