logo-image

Ind VS AUS: आज होगा टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

श्रीलंका के वनडे टेस्ट और T-20 में 9-0 से परास्त करने के बाद कोहली एंड कंपनी के सामने अगली चुनौती मेहमान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन आज किया जाएगा।

Updated on: 13 Sep 2017, 07:19 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के वनडे टेस्ट और T-20 में 9-0 से परास्त करने के बाद कोहली एंड कंपनी के सामने अगली चुनौती मेहमान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन आज किया जाएगा।

भारतीय टीम की गेंदबाजी का मजबूत पक्ष स्पिन अटैक रहा है। ऐसे में चयनकर्ता अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का हालिया प्रदर्शन देखते हुए उन्हें मौका दे सकते हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस वक्त काउंटी चैंपियनशिप में व्यस्त हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को यह फैसला लेना होगा कि अश्विन को बुलाया जाए या युवा चेहरो को 2019 के लिए तैयार किया जाए।

अश्विन को अब 12 से 15 सितंबर तक लिसेस्टरशर के खिलाफ घरेलू मैच खेलना है और अंतिम मैच 25 से 28 सितंबर तक डरहम के खिलाफ होगा। अगर अश्विन को इन दोनों मैचों में खेलने के लिए अनुमति दी जाती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार या जसप्रीत बुमराह उमेश यादव या मोहम्मद शमी में किस किस को जगह मिल पाती है यह देखना दिलचस्प होगा।

DRDO ने एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का किया सफल परीक्षण

बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी का चयन होना लगभग तय है। हार्दिक पंड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

इसके अलावा लखनऊ में हो रहा दलीप ट्राफी का मैच में परफोर्म कर रहे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: BCCI के नए संविधान का मसौदा तैयार, COA चीफ विनोद राय ने कहा- 19 सितंबर से पहले कोर्ट में करेंगे पेश