logo-image

IND vs AUS: एम एम धोनी के आलोचकों को सुनील गावस्कर का कड़ा जवाब, कही यह बड़ी बात

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऐडिलेड में दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में छक्का भी जड़ा जो उनकी पारियों का ट्रेडमार्क रहा है.

Updated on: 17 Jan 2019, 10:35 AM

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि लगातार रन नहीं बनाने के बावजूद महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम में अहमियत का आकलन नहीं किया जा सकता. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऐडिलेड में दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में छक्का भी जड़ा जो उनकी पारियों का ट्रेडमार्क रहा है. उनकी इस पारी ने उन पर से दबाव भी कम किया.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'कृपया इस खिलाड़ी को छोड़ दीजिए.'

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 'इंडिया टुडे' से कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि इस खिलाड़ी को अकेला छोड़ दिया जाए और वह अच्छा करना जारी रखेगा. वह भी जवान नहीं हो रहा. इसलिए कम उम्र में जो निरंतरता रहती है, वो निश्चित रूप से नहीं होगी और आपको इसे सहना होगा.'

भारतीय क्रिकेट में इस समय 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान का भविष्य सबसे ज्यादा चर्चित विषय है लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि वह बेहतर के हकदार हैं.

और पढ़ें: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खोला अपनी खुशी का राज, शेयर की तस्वीर 

इस महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'इस थोड़ी सी अनिरंतरता को आपको सहना होगा. लेकिन वह टीम के लिए अब भी काफी अहम हैं. आप उनकी अहमियत का आकलन नहीं कर सकते.'

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'वह लगातार गेंदबाजों को बताते रहते हैं कि वो विशेष गेंद फेंको, विरोधी बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें महसूस हो जाता है कि बल्लेबाज क्या सोच रहे हैं...बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं...क्या वह किसी तरह का शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं?'

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'इस तरह की चीजों में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) गेंदबाजों की मदद करते हैं और निश्चित रूप से फील्ड सजाने में भी क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) डीप में काफी अहम होते हैं, तब अंतिम ओवरों वह डाइव करके 2 रन बचाने की कोशिश करते हैं, डीप में शानदार कैच लेते हैं.'

और पढ़ें: भारत को टेस्ट क्रिकेट में महाशक्ति बनते देखना चाहते हैं विराट कोहली 

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए गेंदबाजों के साथ बात करना या स्क्वायर क्षेत्ररक्षकों के साथ तालमेल बिठाना संभव नहीं है. यहीं पर विराट कोहली (Virat Kohli) को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर पूरा भरोसा होता है.'