logo-image
Live

ICC T20 Women's World Cup, IND vs IRE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आयरलैंड को 52 रनों से हराया

भारत का सामना एक ऐसी टीम से है जिसे दोनों मैचों में हार मिली है। आयरलैंड को पहले मैच में आस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में पाकिस्तान से मात मिली थी।

Updated on: 15 Nov 2018, 11:44 PM

नई दिल्ली:

आयरलैंड ने यहां आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। टीम ने अरुंधति रेड्डी की जगह मानसी जोशी को मौका दिया है। 

आयरलैंड ने भी एक बदलाव करते हुए लारा मारिट्ज को टीम में शामिल किया है। 

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, आयरलैंड को 52 रनों से हराया

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

आयरलैंड को लगा छठा झटका, भारत जीत से चंद कदम दूर

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 86/5

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

भारत जीत की ओर, आयरलैंड के 5 विकेट गिरे

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 84/4

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

भारत जीत की ओर, आयरलैंड के चार विकेट गिरा

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 56/2

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 53/2

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

आयरलैंड को लगा दूसरा झटका, शिलिंगटन आउट

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 35/1

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूनम यादव को अब अटैक पर लगाया है, पूनम अब तक टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाजों में रही है और उन्हें अब टीम की वापसी करानी होगी.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

शिलिंगटन के 1 हजार रन पूरे

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 30/1

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई, आयरलैंड को लगा पहला झटका, गैबी लुईस बोल्ड

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 27/0

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 20/0

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

भारत की पारी समाप्त, आयरलैंड को दिया 146 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 138/5

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा ने पारी का आगाज चौके के साथ किया

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पांचवा झटका, मिताली आउट

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

भारत के 4 विकेट आउट, मिताली ने लगाई फिफ्टी

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

आयरलैंड की जबरदस्त गेंदबाजी, 17 ओवर के बाद भारत को स्कोर 125/3

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, रिचर्डसन को थमाया कैच

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत की विस्फोटक शुरुआत, लगाया छक्का

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोड्रिक्स 18 रन पर आउट

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर एक बार फिर मिताली राज का शानदार चौका, 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/1

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/1

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, स्मृति मंधाना 33 रन पर आउट

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है अब तक, दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत के लिए दोनों ने अब तक अच्छे स्कोर की नींव रख दी है


 

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/0

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

मंधाना के छक्के के साथ भारत के 50 रन पूरे

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/0

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर मिताली ने आगे बढ़कर छक्का जड़ दिया

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

पांचवे ओवर की पहली गेंद पर मंधाना का शानदार शॉट, गेंद 4 रन के लिए सीमा रेखा से बाहर

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

ड्रॉप, एक अच्छा मौका गंवाया मारिट्ज ने, रिचर्डसन की फुलटॉस  गेंद पर मिताली ने हर्ड शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे लेग साइड पर खड़ी  मारिट्ज ने कैच ड्रॉप कर दिया


 

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

वाइड गेंद महंगी पड़ी आयरलैंड को और ओवर की आखिरी गेंद पर मिताली ने बैकवर्ड स्कवायर की ओर चौका जड़ा. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री


 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

रिचर्डसन ने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की हालांकि तीन डॉट बॉल के बाद वह लेंथ से भटकी और चौथी गेंद वाइड करा दी


 
calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना और मिताली राज ओपनिंग करने क्रीज पर उतरी हैं वहीं आयरलैंड की ओर से रिचर्डसन शुरुआत कर रही हैं



 
calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतर चुकी हैं, अपने राष्ट्र धव्ज के साथ अब टीमें अपना राष्ट्रगान गाएंगी


 
calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

आयरलैंड ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है, भारत पहले बल्लेबाजी करेगी. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कंडिशंस देखते हुए वह भी पहले फील्डिंग करने का फैसला करती




calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

India Playing XI: मिताली राज, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया, दीप्ति शर्मा, डालायन हेमलाता, राधा यादव, मानसी जोशी, पूनम यादव

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम में अरुंधती रेड्डी की जगह मानसी जोशी शामिल

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

आयरलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

बारिश के बीच मैदान पर पहुंची भारतीय महिला टीम