logo-image

महिला वर्ल्ड कप: टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अब हुआ खुलासा, बन गया ये रिकॉर्ड

आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 15.6 करोड़ लोगों ने टूर्नामेंट के मुकाबले देखे। इसमें 8 करोड़ दर्शक ग्रामीण क्षेत्र से थे। वहीं, फाइनल देखने वालों की संख्या 12.6 करोड़ रही।

Updated on: 11 Aug 2017, 12:30 PM

नई दिल्ली:

हाल में इंग्लैंड में खत्म हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड को दुनिया भर में 18 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा। इससे पहले 2013 में हुए वर्ल्ड कप के बाद दर्शकों की संख्या में यह करीब 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हैं।

इस टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में 23 जुलाई को इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराया था।

सोशल मीडिया पर महिला वर्ल्ड कप को लेकर खूब बातें हुईं। ट्विटर पर #WWC17 फाइनल मुकाबला किसी भी महिला खेल के फाइनल की तुलना में सबसे ज्यादा क्लिक किया जाने वाला हैशटैग रहा।

आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 15.6 करोड़ लोगों ने टूर्नामेंट के मुकाबले देखे। इसमें 8 करोड़ दर्शक ग्रामीण क्षेत्र से थे। वहीं, फाइनल देखने वालों की संख्या 12.6 करोड़ रही।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन के मुताबिक, 'हम महिला वर्ल्ड कप के असर को देखकर काफी खुश हैं। यह महिला क्रिकेट के लिए सही समय रहा। हम खेल के दर्शकों में बढ़ोतरी कर सकते हैं और ताजा संख्याएं इसकी पुष्टि करती हैं।'

यह भी पढ़ें: मदन लाल की 15 लाख रुपये ईनाम देने के फैसले पर नाराजगी, कहा- सेलेक्टर्स तो बेस्ट टीम ही चुनते हैं