logo-image

Women's World Cup: भारत की हार पर पीएम मोदी सहित अन्य हस्तियों ने क्या कहा, जानिए

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बन गई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाईयां मिल रही है।

Updated on: 24 Jul 2017, 06:34 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बन गई। भारतीय टीम 2005 वर्ल्ड कप के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंच कर हार गई। फाइनल के इस नजदीकी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाज लड़खड़ा गए।

हालांकि, इस हार के बावजूद सभी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग जैसे नाम शामिल हैं।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाईयां मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'आज हमारी महिला क्रिकेटरों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। सभी ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपने दृढ़ता और हुनर का असाधारण परिचय दिया है। हमें टीम पर गर्व है।'

इसके अलावा राजनीति, खेल जगत और बॉलीवुड की हस्तियों ने भी महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन की सराहना की है। राहुल गांधी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि 'टीम इंडिया ने बढ़िया खेला। आज के मैच का परिणाम आपके पक्ष में नहीं गया, लेकिन आपने कई दिलों को जीत लिया है।'

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'आप सबों के लिए दुखी हूं, आप पूरे मैच में बढ़िया खेले लेकिन कभी- कभी वैसा होता नहीं है। इंग्लैंड को जीत की बधाईयां'।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वुमन इन ब्लू (महिला क्रिकेटरों) ने गजब का खेल दिखाया।

अमुताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, 'जब तक आप हारोगे नहीं, आप जीत का आनंद कभी नहीं जान पाओगे। महिलाओं ने बढ़िया खेला... भारतीय नारी जिंदाबाद।'

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, नजदीकी लेकिन बेहतरीन मुकाबला। टीम इंडिया ने बढ़िया खेला। भारतीय होने पर गर्व है।