logo-image

महिला विश्व कप 2017 : लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड से जुड़ी है भारतीय क्रिकेट टीम की कई यादें

साल 1983 तारीख 18 जून, भारत की पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीती।

Updated on: 23 Jul 2017, 02:07 PM

नई दिल्ली:

साल 1983 तारीख 18 जून, भारत की पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीती। साल 2011 तारीख 2 अप्रैल, इतिहास ने खुद को दोहराया और भारतीय मेन्स टीम ने इस बार धोनी के अगुवाई में विश्वकप खिताब पर कब्जा किया।

साल 2017 तारीख 23 जून भारतीय टीम विश्वकप के फाइनल में है। मगर इस बार भारत की महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची है। भारत को मेजबान इंग्लैंड से फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेलना है। इस मैदान पर भारतीय टीम के कई रिकॉर्ड और यादगार पल है।

1-भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1932 में लॉर्ड्स में ही खेला था। भारत के मोहम्मद निसार ने पहले ही मैच में पांच विकेट लिया ता।
2-लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था।

और पढ़ें:महिला विश्व कप फाइनल: कोहली, सचिन, सहवाग समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी मिताली बिग्रेड को ट्वीटर पर शुभकामनाएं

3- दिलीप वेंगसकर ने लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाए है।
4-2002 में नेटवेस्ट फाइनल में जीत के बाद उस वक्त भारत के कप्तान सौरव गांगुली का टी शर्ट उतारकर लहराना कभी न भूलने वाला पल है।

और पढ़ें: तस्वीरों में देखिए भारतीय महिला टीम का विश्वकप 2017 के फाइनल तक पहुंचने का सफर