logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत से ICC रैंकिंग में भारत को हुआ फायदा, नंबर 1 बनने के लिए करना होगा यह काम

आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम के 122 अंक हो गए हैं और टीम इंग्लैंड (England) (126) के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है.

Updated on: 04 Feb 2019, 02:22 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को आईसीसी (ICC) एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं. आईसीसी (ICC) ने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम के 122 अंक हो गए हैं और टीम इंग्लैंड (England) (126) के बाद दूसरे स्थान पर चल रही है.

विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास आईसीसी (ICC) रैंकिंग में नं 1 बनने का मौका है मगर उसके लिए वेस्टइंडीज (West indies) टीम के साथ की जरूरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत विश्व कप से पहले अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों की आखिरी एकदिवसीय सीरीज खेलेगा. वहीं वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर पहुंची इंग्लैंड (England) की टीम भी 5 मैचों की ODI सीरीज में हिस्सा लेगी.

अगर टीम इंडिया इस घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहती है और वेस्टइंडीज (West indies) की टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5-0 से सीरीज अपने नाम कर लेती है तो आईसीसी (ICC) रैंकिंग में भारत के 124 अंक हो जाएंगे जबकि 122 अंकों के साथ इंग्लैंड (England) की टीम दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा.

और पढ़ें: World Cup से पहले टीम इंडिया हुई और खतरनाक, किसी भी पिच पर जीतने का दम: सचिन तेंदुलकर 

वहीं अगर भारत और वेस्टइंडीज (West indies) की टीमें अपनी विपक्षी टीमों को 4-1 से हराने में कामयाब रहती हैं तो वहां पर भारत और इंग्लैंड (England) दोनों टीमों के 123 अंक हो जाएंगे लेकिन इंग्लैंड (England) की टीम यहां पर टॉप पर काबिज रहेगी.

हालांकि अगर टीम इंडिया यहां पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को क्लीन स्वीप कर देती है और इंग्लैंड (England) की टीम 3-2 से सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तब इंगलैंड को सिर्फ 1 प्वाइंट का नुकसान होगा और वो 125 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी रहेगी, वहीं अगर वेस्टइंडीज (West indies) 3-2 से इंग्लैंड (England) को हराने में कामयाब रहती है तो भारत के पास 124 अंक हो जाएंगे और इंग्लैंड (England) 123 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक जाएगा.

तो यहां पर अगर भारतीय टीम को एक बार फिर से ODI में पहला स्थान हासिल करना है तो उसे न सिर्फ कंगारू टीम को न सिर्फ 5-0 से हराना होगा, साथ ही यह प्रार्थना भी करनी होगी की वेस्टइंडीज (West indies) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल हो.

और पढ़ें: IND vs NZ: टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. वह इस श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़ने वाले धोनी तीन स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 12 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत ने यह श्रृंखला 4-1 से जीती.

बायें हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में घातक स्विंग गेंदबाजी की बदौलत 21 रन पर पांच विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें सात स्थान का फायदा हुआ है. बोल्ट जनवरी 2016 में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे और अब उनके पास एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है.

और पढ़ें: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड को ICC रैंकिंग में हुआ नुकसान, चौथे नंबर पर खिसका

अभी उनसे आगे सिर्फ बुमराह और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (छह स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है.

इस नवीनतम रैंकिंग के दौरान न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत की एकदिवसीय श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की श्रृंखला और संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया है.

विराट कोहली की अगुआई वाली बल्लेबाजी रैंकिंग में केदार जाधव (आठ स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों में क्विंटन डिकाक (एक स्थान के फायदे से आठवें), हाशिम अमला (तीन स्थान के फायदे से 13वें) और रीजा हेंड्रिक्स (36 स्थान के फायदे से 94वें) बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में एंडिले फेहलुकवायो 13 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

और पढ़ें: IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा 

ड्वेन प्रिटोरियस 53वें से 44वें स्थान पर पहुंचे हैं. टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के पीछे चौथे स्थान पर खिसक गई है.

8 मैचों की सीमा पार करने के बाद नेपाल को पूर्ण रैंकिंग में जगह मिली है और यूएई पर 2-1 की जीत के बाद दोनों टीमों के 15 अंक हैं. यूएई हालांकि दशमल अंक तक गणना करने पर बेहतर स्थिति के कारण 14वें जबकि नेपाल 15वें स्थान पर है.