logo-image

World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में मिली करारी हार, जानें क्या बोले विराट कोहली

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई जिसमें केवल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 37 गेंद में 30 रन ही बना सके.

Updated on: 26 May 2019, 10:49 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 की प्रबल दावेदारों में शामिल भारतीय टीम को इंग्लैंड (England) में शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही अभ्यास मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई जिसमें केवल रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 37 गेंद में 30 रन ही बना सके. मैच में मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद निचले क्रम को अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के दौरान अपनी टीम को उबारने के लिए तैयार होना चाहिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘योजना के अनुसार हम नहीं चल सके. हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड (England) में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाए हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं. 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है.’

और पढ़ें: World Cup से पहले इंग्लैंड को लगे 2 बड़े झटके, चोटिल हुए 2 खिलाड़ी, फील्डिंग करने उतरे कोच

विराट कोहली (Virat Kohli)  ने कहा, ‘विश्व कप (World Cup) जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है. इसलिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रन जुटाए. महेंद्र सिंह धोनी ने दबाव कम किया और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का अर्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं.’

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार रणनीति लागू नहीं कर सकी.

भारत की गेंदबाजी के बारे में विराट कोहली (Virat Kohli)  ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. विपक्षी टीम 4-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाए तो हमने अच्छा किया. फील्डर अहम भूमिका अदा करेंगे. हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा.’

और पढ़ें: World Cup 2019: अभ्यास मैच में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से रौंदा

बता दें कि भारत की तरफ से दिए गए 180 रनों के लक्ष्य को न्यू जीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (71) के अर्धशतकों की मदद से 37.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.