logo-image

सचिन तेंदुलकर ने बताया World Cup में क्या होगा एमएस धोनी का रोल, विराट कोहली के लिए कही यह बात

इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल (IPL)) में हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की बहुत आलोचना हुई, लेकिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय कप्तान के पक्ष में हैं.

Updated on: 26 May 2019, 06:49 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप (World Cup) के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम की जीत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी प्रतियोगिता में कितनी प्रभावशाली साबित होती है. इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल (IPL)) में हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की बहुत आलोचना हुई, लेकिन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय कप्तान के पक्ष में हैं.

सचिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि हमें आईपीएल (IPL) और भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की तुलना नहीं करनी चाहिए. दोनों अलग-अलग प्रारूप हैं, एक टी-20 है जिसमें आपकी टीम में कई विदेशी खिलाड़ी हैं और दूसरा ऐसा प्रारूप है जहां आपकी टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं. इसलिए हमें दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए. जाहिर तौर पर जब बात कप्तानी पर आती है तो विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.'

उन्होंने यह भी माना कि अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी को रोल विकेट के पीछे अहम होगा और कोहली के लिए यह बहुत अच्छी बात है कि उनके पास इतना अनुभवी खिलाड़ी है.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019 : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा, दूसरी टीमों के लिए चेतावनी

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'धोनी का विकेट के पीछे खड़े होने का अनुभव टीम की बहुत मदद करेगा क्योंकि उस स्थान पर खड़े होकर वह सबकुछ अच्छे से देख सकते हैं. वहां खड़े होकर, वह पूरे मैदान को उसी तरह देख सकते हैं जिस तरह से एक बल्लेबाज देखता है. उनकी राय महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि उन्हें पता होगा कि पिच कितनी अच्छी या बुरी है, क्या गेंद रुक आ रही है या यह बल्ले पर अच्छे से आ रही है. जो भी स्थिति हो, वह इसे कप्तान और गेंदबाज के साथ भी साझा करेंगे. इसलिए किसी अनुभवी खिलाड़ी का विकेट के पीछे होना हमेशा मददगार होता है.'

टूर्नामेंट से पहले यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय टीम शीर्ष तीन खिलाड़ियों (शिखर धवन, रोहित शर्मा और कोहली) पर अधिक निर्भर है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी कहा कि कुछ मुकाबले ऐसे हो सकते हैं जहां एक खिलाड़ी मैच जिताएगा.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि टीम शीर्ष तीन पर निर्भर है. मुझे लगता है कि अगर हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो सभी खिलाड़ियों को एक-दूसरे को साथ निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसलिए, यह नहीं हो सकता है कि केवल एक व्यक्ति प्रदर्शन करता रहे और आप टूर्नामेंट में आगे बढ़ें. हो सकता है कि एक या दो मैच ऐसे हो जहां एक खिलाड़ी कुछ बड़ा करे, लेकिन अन्यथा आपको प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों की जरूरत होगी.'

और पढ़ें: अब इन खिलाड़ियों ने भी लगाई BCCI से गुहार, कहा- घरेलू क्रिकेट में लागू हो DRS

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) यह भी मानते हैं कि भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक टूनामेंट में भाग लेते समय अगर दुनिया आपको सबसे बेहतरी टीम मान रही है तो यह अच्छी चीज है. हमने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है. इस टूर्नामेंट में उस आत्मविश्वास को आगे ले जाना महत्वपूर्ण होता है. लेकिन यह एक नया टूर्नामेंट है और अतीत में कुछ भी हुआ हो, हमें इस बात पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि हमारे पास कितने मौके हैं और अपनी क्षमता के अनुसार खुद को तैयार करें.'

उन्होंने आगे कहा, 'विश्व कप (World Cup) एक बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है और मुझे यकीन है कि हम उस स्थिति में है कि वहां जाकर भारतीय क्रिकेट के सभी शुभचिंतकों की उम्मीदों पर खरा उतरें.'

और पढ़ें:  मिताली राज के साथ विवाद पर हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा, कही यह बड़ी बात 

विश्व कप (World Cup) में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा.