logo-image

World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने शोएब मलिक को किया बाहर

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आज के मैच में आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन के बिना मैदान पर उतरी है.

Updated on: 31 May 2019, 03:38 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप (World Cup) के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज (West indies) की टीम पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वर्ल्ड कप कैंपेन का आगाज करने उतरी. इस मैच में वेस्टइंडीज (West indies) के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है. वेस्टइंडीज (West indies) ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है. वहीं टॉस हारने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि आज के मैच में हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पाकिस्तान (Pakistan) की टीम आज के मैच में आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन के बिना मैदान पर उतरी है.

विश्व कप (World Cup) के पहले अहम मैच में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक के बिना मैदान पर उतर रही है. कप्तान सरफराज अहमद का यह फैसला फैन्स को काफी चौंकाने वाला रहा.

और पढ़ें: World Cup 2019: पहला मैच गंवाने के बाद डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खेल को सराहा, बताई हार की मुख्य वजह 

टॉस हारने के बाद कप्तान सरफराज अहमद ने कहा,' पिच में थोड़ी सी नमी देखने को मिल रही है, हम इसका फायदा उठाना चाहते थे और इसीलिए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हालांकि इस पर आपका कोई जोर नहीं है, आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा.'

विश्व कप (World Cup) के इतिहास में वेस्टइंडीज (West indies) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं जिनमें पाकिस्तान (Pakistan) को सिर्फ 3 और वेस्टइंडीज (West indies) को 7 मैच में जीत मिली है.

और पढ़ें: World Cup, ENG vs SA: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराकर शुरू किया सफर, बेन स्टोक्स बने हीरो 

वेस्टइंडीज (West indies) : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल.

पाकिस्तान (Pakistan) : सरफराज खान (कप्तान), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.