logo-image

World Cup 2019: तो क्या वेस्टइंडीज बनेगा विश्व चैंपियन, जानें क्या बोले स्टीव वॉ

दो बार की विश्व विजेता विंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वॉ को हालांकि यह भी लगता है कि विंडीज का एक ही तरह की क्रिकेट खेलना उसे परेशानी में डाल सकता है.

Updated on: 05 Jun 2019, 06:40 AM

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में यह बात कही है. वॉ ने लिखा, "वेस्टइंडीज की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी है और उनको अगर थोड़ा सा मौका मिल जाए तो वह हावी हो जाते हैं." आस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने लिखा, "इस टूर्नामेंट में वह ऐसी टीम है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उनके पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है."

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: नीली जर्सी छोड़ नारंगी रंग में नजर आएगी भारतीय टीम, जानें क्यों

दो बार की विश्व विजेता विंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वॉ को हालांकि यह भी लगता है कि विंडीज का एक ही तरह की क्रिकेट खेलना उसे परेशानी में डाल सकता है. उन्होंने कहा, "जब उनकी बल्लेबाजी चलती है तो कोई भी मैदान उनके लिए बड़ा नहीं है, लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका एक ही तरह की क्रिकेट खेलना भारी पड़ सकता है." वॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की है. वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: शतक लगाने के बावजूद इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके जो रुट, अब कही ये बात

वॉ ने लिखा, "काफी लंबे समय बाद उनकी गेंदबाजी में गहराई दिखी है. शुक्रवार को इस टीम ने अपने दो मुख्य गेंदबाजों- केमर रोच और शेनन गैब्रिएल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया था." वॉ को हालांकि लगता है कि विंडीज को अपने फील्डिंग बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, "उनको फील्डिंग में हालांकि काम करने की जरूरत है. यह ऐसा क्षेत्र है जहां आस्ट्रेलिया परिणाम बदल सकती है. हर टीम विंडीज के साथ मैच खेलेगी लेकिन मैं इस टीम के साथ नॉक आउट दौर में नहीं भिड़ना चाहता."