logo-image

World Cup को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन होगा सबसे खतरनाक खिलाड़ी

इंग्लैंड (England) की टीम ने विश्व की अपनी प्रारंभिक टीम में 3 बदलाव किए हैं. इंग्लैंड (England) की टीम ने जो डेनली की जगह लियाम डॉसन (Liam Dawson), एलेक्स हेल्स की जगह जेम्स विंस और डेविड विली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है.

Updated on: 22 May 2019, 03:16 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड (England) एंड वेल्स में आयोजित हो रहे 12वें विश्व कप (World Cup) के 2 सप्ताह पहले इंग्लैंड (England) की टीम ने अपनी आखिरी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड (England) की टीम ने विश्व की अपनी प्रारंभिक टीम में 3 बदलाव किए हैं. इंग्लैंड (England) की टीम ने जो डेनली की जगह लियाम डॉसन (Liam Dawson), एलेक्स हेल्स की जगह जेम्स विंस और डेविड विली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. वैसे तो इंग्लैंड (England) की इस 15 सदस्यीय विश्व कप (World Cup) टीम में कई मैच विनर हैं लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि जोस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड (England) की टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वेबसाइट पर जारी वीडियो में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा ,‘इंग्लैंड (England) के लिये खतरनाक खिलाड़ी जोस जोस बटलर (Jos Buttler) होंगे. मैने पिछले दो तीन साल में उन्हें निखरते देखा है. तीन चार सत्र पहले मुंबई इंडियंस के साथ मैने उन्हें कोचिंग भी दी है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उभरने की शुरूआत थी.’

और पढ़ें: World Cup से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने बताई अपनी ख्वाहिश, टीम के लिए करना चाहते हैं यह काम

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा ,‘पिछले 12 से 18 महीने में टी20, वनडे और टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड (England) के लिये शानदार प्रदर्शन किया है. जोस जोस बटलर (Jos Buttler) इंग्लैंड (England) टीम के खतरनाक खिलाड़ी होंगे. वह मैदान में 360 डिग्री शाट्स खेलते हैं और उनकी बल्लेबाजी देखने लायक होती है.’

जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा इंग्लैंड (England) के पास कप्तान इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे मैच विनर हैं. दो बार के विश्व कप (World Cup) विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई इंग्लैंड (England) को विश्व कप (World Cup) के प्रबल दावेदारों में रखती है.

और पढ़ें: कोच रवि शास्त्री ने बताया भारत कैसे जीतेगा तीसरा World Cup, एम एस धोनी अदा करेंगे बड़ा रोल 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा ,‘इंग्लैंड (England) की वनडे टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी की. उसका शीर्षक्रम काफी मजबूत है. निचले क्रम पर आने वाले हरफनमौला भी शानदार हैं.’