logo-image

World Cup से पहले ब्रायन लारा ने दिया जीत का मंत्र, बताया जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसे खेलें

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते.

Updated on: 25 May 2019, 02:32 PM

नई दिल्ली:

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ अटैक नहीं करते बल्कि एक-एक रन लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को परेशान करते. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि वह भारतीय गेंदबाज को अपने खिलाफ जमने का मौका नहीं देते. 

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा, 'पहली बात, अगर मैं उन्हें खेल रहा होता. मैं स्ट्राइकर बदलना चाहता (हंसते हुए). वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है. बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता. वनडे में आपके पास सिंगल लेने के बहुत मौके होते हैं.'

उन्होंने कहा, 'अतीत में आपने देखा होगा कि बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों पर रनों के लिए जाते थे. यह काफी मुश्किल होता है और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ करना मुश्किल है. मैं बल्लेबाजों से कहता कि उनके ओवर में छह सिंगल लो. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और शायद इसके बाद आप कुछ और एरिया में उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोच सकते हो.'

और पढ़ें:  World Cup से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

उन्होंने कहा, 'मैं काउंटर अटैक पर विश्वास नहीं करता, इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ यह अच्छा विचार नहीं होता. उनका एक दिन बुरा हो सकता है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं.'

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखा है. उनसे जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली इंसान नहीं हैं, मशीन हैं. ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि कोहली ने गेम को बदला है. 

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'वह मशीन हैं. हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है. फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है. जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है. वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं. वह रन मशीन हैं.'

और पढ़ें:  मिताली राज के साथ विवाद पर हरमनप्रीत ने किया बड़ा खुलासा, कही यह बड़ी बात

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के बारे में ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा. ब्रायन लारा (Brian Lara) को लगता है कि भारत का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाता है. 

उन्होंने कहा, 'यह मौसम पर निर्भर करता है और अगर विकेट धीमे और सूखे होंगे तो यह जाहिर सी बात है कि स्पिनरों के मददगार होंगे. लेकिन इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इसलिए मुझे भारतीय आक्रमण पसंद है क्योंकि उनके पास वैरायटी है. उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो किसी भी स्थिति में अच्छा कर सकते हैं.'

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है. इस धुरंधर ने कहा कि मौजूदा विजेता को हल्के में नहीं लिया जा सकता और स्टीवन स्मिथ तथा ब्रायन ब्रायन लारा (Brian Lara) के आने से टीम और मजबूत हुई है.

और पढ़ें: अभ्यास मैच में भी पाकिस्तान की निकली हवा, शाहिदी के शतक से जीता अफगानिस्तान 

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है. स्मिथ और वार्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है. इन दोनों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने भारत में भारत को हराया. उन्हें अब कुछ अच्छा काम करना होगा, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. भारत और इंग्लैंड हालांकि काफी मजबूत टीमें हैं.'