logo-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या करेंगे इंडिया-ए की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए चुनी गई इंडिया-ए टीम में रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Updated on: 01 Feb 2017, 11:28 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए हार्दिक पटेल को इंडिया-ए की कप्तानी सौंपी गई है। यह अभ्यास मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 16 से 18 फरवरी के बीच खेला जाना है।

इस अभ्यास मैच के लिए चुनी गई टीम में रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इसमें पिछले रणजी ट्रॉफी में टॉप स्कोरर रहे गुजरात के प्रियांक पंचाल, सर्विसेस के बल्लेबाज जी राहुल सिंह जैसे नाम शामिल हैं। राहुल ने पिछले सत्र में 72 की औसत से 945 रन बनाए थे।

इसके अलावा विकेटकीपर इशान किशन और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए ऋषभ पंत को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के अंकित बवाने भी टीम में हैं। अंकित ने दिल्ली के खिलाफ 351 रनों की पारी खेली थी और पूरे सत्र में 687 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पार्थिव पटेल को नहीं मिली जगह

इसके अलावा दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और हाल में टीम इंडिया के लिए खेल चुके मोहम्मद सीराज को भी मौका दिया गया है।

इस टीम में 30 साल से ऊपर के केवल एक खिलाड़ी अशोक डिंडा को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज अशोक ने पिछले रणजी सत्र में 39 विकेट हासिल किए थे।