logo-image

Happy Birthday R Ashwin: कैरम बॉल से लेकर सबसे तेज 300 विकेटों तक, देखें अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड

अश्विन 529 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं, जिसमें 327 टेस्ट, 150 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट शामिल हैं.

Updated on: 17 Sep 2018, 01:18 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन भले ही एक स्पिनर के रूप में जाने जाते हों, लेकिन मौजूदा समय में अगर उन्हें टेस्ट टीम का बेस्ट ऑलराउंडर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. अश्विन ने चेन्नई की गलियों में फिरकी डालना सीखा और आज उस फिरकी पर दुनिया भर के बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं. दिग्गज भारतीय गेंदबाज आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं.

उनके जन्मदिन के मौके पर आईसीसी समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार तरीके से बधाई दी.

लगातार तीन एशिया कप टूर्नामेंट (2012, 2014, 2016) खेलने के बाद यह पहला मौका है जब वह एकदिवसीय मैचों में जगह नहीं बना पाए हैं और एशिया कप 2018 में खेलने से दूर रह गए.

अश्विन 2017 चैंपियंस ट्राफी के बाद से लगातार सीमित ओवर प्रारूप मैचों से बाहर चल रहे हैं.

और पढ़ें: Asia Cup 2018: भारत के 5 तूफानी बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड 

भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अश्विन चौथे स्थान पर हैं. अश्विन 529 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं, जिसमें 327 टेस्ट, 150 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट शामिल हैं. अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 124 रनों का है, जबकि वनडे में वो एक हाफसेंचुरी जड़ चुके हैं.

अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड हैं, इसके अलावा उन्होंने भारत की ओर से 4 टेस्ट शतक भी जड़े हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ा. लिली ने 56 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे, जबकि अश्विन ने अपने 54वें टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की.

इससे पहले अश्विन ने लिली को ही पीछे छोड़कर सबसे तेज 250 विकेट पूरे किए थे. अश्विन ने 45वें टेस्ट मैचों यह कारनामा किया था, जबकि लिली को ढाई सौ विकेट तक पहुंचने के लिए 48 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे.

और पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका की भिड़ंत के बीच 5 भारतीयों को निकाला गया मैदान से बाहर, पढ़ें क्यों? 

दिसंबर 2016 में अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.

अश्विन ने भारतीय टीम में डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में न सिर्फ 22 विकेट चटकाए, बल्कि अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक (103 रन) भी जड़ दिया था.

अश्विन ने डेब्यू मैच में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बने. अपने पदार्पण मैच में अश्विन ने 9 विकेट (3/81, 6/47) चटकाए थे. उनसे पहले नरेंद्र हिरवानी ने 16 विकेट (8/61, 8/75) लिए हैं.