logo-image

भारत बनाम वेस्टइंडीज: ये रहा सीरिज़ का पूरा शेड्यूल

23 जून से भारत वेस्टइंडिज के बीच सीरिज़ शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 T20 मैच खेलना है।

Updated on: 20 Jun 2017, 05:43 PM

नई दिल्ली:

23 जून से भारत वेस्टइंडीज के बीच सीरिज़ शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 1 T20 मैच खेलना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी की हार को भूलाकर एक नई शुरूआत करना चाहेगा।

दोनों देशों के बीच पहला वन-डे, क्वीन पार्क ओवल में 23 जून को खेला जाएगा। दूसरा वनडे क्वीन पार्क ओवल में ही 25 जून को होगा तो तीसरा और चौथा सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटिगा में 30 जून और 2 जुलाई को खेला जाएगा। सीरिज का 5 वां वन-डे सबीना पार्क में 6 जुलाई को होगा।

इस सीरिज में एकमात्र टी 20 मैच 9 जुलाई को सबीना पार्क किंगस्टन में होगा।

इस सीरिज़ के बाद भारत को श्रीलंका दोरे पर जाना है। इस वक्त भारत आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है तो वेस्टइंडीज नौवें पायदान पर।