logo-image

अब विराट कोहली के मुद्दे पर आमने-सामने आए रवि शास्त्री-सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के आइडिया को खारिज करते हुए कहा कि भारत के टॉप 3 बल्लेबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की ताकत हैं और उसे इस पर टिके रहना चाहिए.

Updated on: 11 Feb 2019, 08:15 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में विश्व कप टीम को लेकर अपनी राय रखी थी. इस दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली को नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराने की बात कही थी जिसे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के आइडिया को खारिज करते हुए कहा कि भारत के टॉप 3 बल्लेबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत की ताकत हैं और उसे इस पर टिके रहना चाहिए.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा,' विराट कोहली सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. मैं अखबार में पढ़ रहा था कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं लेकिन मैं नहीं जानता कि फिर नंबर तीन पर कौन बल्लेबाजी करेगा.'

और पढ़ें: World Cup से पहले एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी पर दिया बड़ा बयान 

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा,' शायद फिर तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू बैटिंग करेंगे और विराट कोहली 4 पर आएंगे. मुझे नहीं लगता कि यह सही फैसला होगा चूंकि कोहली तीसरे नंबर पर एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में भारत की ताकत- शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली.'

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की यह टिप्पणी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की उस राय के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजी में और लचक लाने के लिए कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

और पढ़ें: Watch Video: बॉलिंग करते समय सिर में गेंद लगने से घायल हुआ यह क्रिकेटर, अस्पताल में भर्ती 

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, 'अगर टॉप चार पर ये बल्लेबाज हैं और फिर महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव पांच और छह नंबर पर आएंगे. इसके बाद हार्दिक पंड्या सातवें नंबर पर. दिनेश कार्तिक भी इस टीम में होंगे और ऋषभ पंत को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में जरूर रखना चाहिए. इसमें हम देख पाएंगे कि क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नंबर 6 पर मैच विनर हैं या नहीं. ऐसे में उन्हें मौका जरूर देना चाहिए.'