logo-image

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी का शाहिद अफरीदी पर हमला, कहा- स्वार्थ के तहत कई करियर किए बर्बाद

इमरान फरहत (Imran Farhat) ने ट्वीट करके शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

Updated on: 07 May 2019, 03:13 PM

highlights

  • इमरान फरहत ने शाहिद अफरीदी को बताया स्वार्थी
  • 20 सालों तक उम्र को लेकर झूठ बोलते रहे शाहिद अफरीदी
  • गेंम चेंजर में किए खुलासों पर भड़के इमरान फरहत

नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज इमरान फरहत (Imran Farhat) ने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बारे में कहा कि वह एक स्वार्थी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने फायदे के लिए कई करियर बरबाद किए हैं. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने हाल में रिलीज हुई अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में कई खुलासे किए. उन्होंने इसमें कश्मीर और 2010 स्पॉट फिक्सिंग मामले पर भी बात की है. इसके अलावा, उन्होंने जावेद मियांदाद, वकार यूनिस और गौतम गंभीर की भी आलोचना की. इमरान फरहत (Imran Farhat) ने ट्वीट करके शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

इमरान फरहत (Imran Farhat) ने लिखा, 'मैंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की किताब के बारे में जो भी अभी तक सुना और पढ़ा वो शर्मनाक है. एक खिलाड़ी जिसने अपनी उम्र के बारे में करीब 20 वर्षो तक झूठ बोला और अब वह हमारे कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को दोष दे रहा है.'

और पढ़ें: ICC World Cup 2019 : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में ये मिली जिम्मेदारी

इमरान फरहत (Imran Farhat) ने लिखा, 'मेरे पास भी इस तथाकथित संत के बारे में काफी कहानियां हैं जिसके साथ हमें खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनमें एक नेता बनने के सभी गुण हैं.'

पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इमरान फरहत (Imran Farhat) ने 40 टेस्ट और 58 वनडे मैच खेले हैं.

और पढ़ें: IPL 2019: आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है ऐसा कि जानकर रह जाएंगे आप हैरान 

इमरान फरहत (Imran Farhat) ने कहा, 'मेरे पास बताने के लिए कुछ कहानियां हैं और इस किताब में जिनके बारे में बुरा लिखा गया है, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि आगे आकर बोलें और इस स्वार्थी खिलाड़ी की सच्चाई सबको बताएं जिसने अपने फायदे के लिए कई अच्छे खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद कर दिया.'