logo-image

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चमिंडा वास होंगे श्रीलंका के गेंदबाजी कोच

वास को चाम्पाका रामानायके के स्थान पर मुख्य गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। रामानायके ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Updated on: 27 Jul 2017, 11:19 AM

नई दिल्ली:

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का गेंजबाजी कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका बोर्ड ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।

श्रीलंका बोर्ड ने कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट ने आज (शुक्रवार) वास को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।'

बयान में बोर्ड ने कहा, 'इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से गाले में होगी। पिछले साल अगस्त में गेंदबाजों के लिए आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रमुख रहे वास को भारत के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले मुख्य गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।'

यह भी पढ़ें: Women's World Cup: मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी फाइनल तो टूटेगा कपिल, धोनी, गांगुली का रिकॉर्ड

वास को चाम्पाका रामानायके के स्थान पर मुख्य गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। रामानायके ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: SEE IN PICS: ब्रूना अब्दुलाह की हॉट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल