logo-image

VIDEO: आज ही के दिन चैंपियन बनी थी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को ऐसे धूल चटाकर जीता था U-19 World Cup

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

Updated on: 03 Feb 2019, 10:24 AM

नई दिल्ली:

3 फरवरी 2018 का वो दिन जब हिंदुस्तान के 130 करोड़ लोगों का सीना फक्र से चौड़ा हो गया था. जी हां, इसी दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंडर 19 विश्व कप (U-19 World Cup) जीता था. न्यूजीलैंड के माउंट मॉन्गनुई स्थित बे ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना था.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 5th ODI Live: न्यूजीलैंड के कहर में संकटमोचक बने अंबाती रायडू, करियर का 10वां अर्धशतक जड़ा

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से ईशान पोरेल, कमलेश नागरकोटी, शिवा सिंह और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई पारी समेटने के बाद 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 67 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए मनजोत कालरा ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 101 रनों की पारी खेली. मनजोत के अलावा पृथ्वी शॉ ने 29, शुभमन गिल ने 31 और हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए.

चौथा विश्व खिताब जीतने के बाद भारत की युवा टीम का जोश देखते ही बन रहा था. फाइनल में जबरदस्त शतक जड़ने वाले मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच तो वहीं शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.