logo-image

सिलेक्टर्स के सामने World Cup से पहले टीम चयन को लेकर बड़ी चुनौती, एमएस धोनी को चुने या पंत को

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) इतने प्रभावित हैं कि वह इस बात से हैरान हैं कि भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वे एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कैसे छोड़ सकते हैं.

Updated on: 10 Jan 2019, 03:38 PM

नई दिल्ली:

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 11 कैच लेकर भारतीय विकेटकीपर का नया रिकॉर्ड बनाया हो लेकिन फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने कहा कि दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी की विकेटकीपिंग में कुछ तकनीकी खामियां हैं. हालांकि फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने उनकी बल्लेबाजी प्रदर्शन की तारीफ की है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) इतने प्रभावित हैं कि वह इस बात से हैरान हैं कि भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए वे एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कैसे छोड़ सकते हैं.

पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखकर उन्हें अपनी जवानी के दिन याद आ गए. फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'उसका तरीका एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा ही है. लेकिन इस समय उसकी इतनी तारीफ मत कीजिए. उसे प्रोत्साहित कीजिए. लेकिन वह तकनीकी रूप से गलत है.'

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में ड्रॉ हुए अंतिम टेस्ट में एक शानदार शतक भी जड़ा जिससे वह ऐसा करने वाली पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए और एडिलेड में पहले मैच में उन्होंने विकेट के पीछे रिकॉर्ड संख्या में कैच लिए.

और पढ़ें: ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने दोहराया 45 साल पुराना इतिहास, बहुत पीछे छूट गए महेंद्र सिंह धोनी

फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने कहा, 'सवाल यह है कि वर्ल्ड कप के लिए क्या आप एमएस धोनी (MS Dhoni) को चुनेंगे? आप ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कैसे छोड़ सकते हैं? उन्होंने इतना बढ़िया प्रदर्शन किया है. ये चयनकर्ताओं के लिए सवाल हैं, तीन चयनकर्ताओं के लिए जिन्होंने मिलाकर एक या डेढ़ टेस्ट मैच खेले होंगे.'

उन्हें बताया गया कि अब सूची में 2 और चयनकर्ताओं को शामिल कर दिया गया है, जिससे अब यह 5 सदस्यीय चयन पैनल बन गया है.

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत के एडम गिलक्रिस्ट हैं ऋषभ पंत, धोनी को छोड़ देंगे पीछे- रिकी पॉन्टिंग

फारुख इंजिनियर (Farokh Engineer) ने कहा, 'मैं सख्त नहीं दिखना चाहता. पर उसे समय दीजिए. वह (ऋषभ पंत (Rishabh Pant)) सुधार करेगा. काश मैं उसे अच्छा विकेटकीपर बनने के लिए टिप्स दे पाता.'