logo-image

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इयान मोर्गन होंगे टीम के कप्तान

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इयान मोर्गन होंगे टीम के कप्तान

Updated on: 06 Dec 2016, 07:25 PM

नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा हो गई है। आगामी सीरीज में इयान मोर्गन इंग्लैंड टीम के कप्तानी करेंगे। इयान मोर्गन अलावा धमाकेदार बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स की भी टीम में वापसी हुई है। हेल्स की वापसी से मेहमान टीम मजबूत होगी। वह एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो अपने दम पर मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं। इनके अलावा जो रूट की भी टीम में वापसी हो रही है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरिज में आराम दिया गया था।

टेस्ट सीरिज़ में 2-0 से बेशक इंग्लैंड की टीम पिछड़ गई हो लेकिन वनडे और टी20 में मेहमान टीम काफी मजबूत है। इंग्लैंड ने पिछले 12 वनडे मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेला जाना है।

वनडे और टी20 सीरीज में एसी है इग्लैंड की टीम

वनडे टीम- इयान मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बैरिस्टो, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विली और क्रिस वोक्स।

टी20 टीम- इयान मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जेक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स और डेविड विली।