logo-image

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने 4-0 से किया पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, लगातार 10वां मैच हारा पाक

रूट के अलावा कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 76, जॉस बटलर ने 34, जेम्स विंस ने 33 और जॉनी बेयरस्टो ने 32 रनों की पारी खेली.

Updated on: 20 May 2019, 01:17 PM

नई दिल्ली:

लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आखिरी मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए 4-0 से जीत ली. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए ये लगातार 10वीं हार है. सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- मौत के मुंहाने पर खड़ी थी 2 साल की बेटी, लेकिन पाकिस्तान के लिए बैट लेकर मैदान में उतर आए आसिफ अली

रूट के अलावा कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 76, जॉस बटलर ने 34, जेम्स विंस ने 33 और जॉनी बेयरस्टो ने 32 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, हालांकि उन्हें जमकर पीटा गया. अफरीदी ने अपने 10 ओवर में 82 रन खर्च किए. इमाद वसीम ने इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, उन्होंने अपने 10 ओवर में 53 रन दिए थे. हसन अली और मोहम्मद हसनैन को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी की कैंसर से मौत, 2 साल की उम्र में फातिमा नूर ने दुनिया को कहा अलविदा

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और फखर जमान बिना खाता खोले आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए कप्तान सरफराज अहमद ने 97 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाबर आजम ने भी 80 रन बनाए. 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए मोहम्मद हसनैन ने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन बना डाले. आसिफ अली ने भी 22 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. आदिल रशीद ने 2 और डेविड विली ने पाकिस्तान के 1 बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन भेजा.