logo-image

Ind vs Eng 5th test : आखिरी टेस्ट मैच में विकेटकीपर के रूप में खेलेंगे बेयरस्टो

बेयरस्टो की जगह जोस बटलर ने साउथम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड इस मैच को 60 रन से जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

Updated on: 06 Sep 2018, 10:11 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो शुक्रवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू होने जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में विकेटकीपर के रूप में मैदान में उतरेंगे। 28 साल के बेयरस्टो को तीसरे टेस्ट मैच में उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण चौथे मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी और एक बल्लेबाज के रूप में टीम में खेले थे। 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेयरस्टो की जगह जोस बटलर ने साउथम्पटन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड इस मैच को 60 रन से जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

और पढ़ें: Ind vs Eng 5th test : आखिरी टेस्ट मैच में सम्मान बचाने उतरेगी भारतीय टीम, कुक को मिलेगी विदाई 

इंग्लैंड की टीम ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। इसके बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।