logo-image

धोनी-युवी पर द्रविड़-अगरकर का बड़ा बयान कहा- इनके भविष्य पर फैसला लेने की जरुरत

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि अब समय आ गया है जब भारत 2019 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाए और ऐसे में उसे महेंद्र सिंह धोनी व युवराज सिंह के भविष्य पर फैसला लेने की जरुरत है।

Updated on: 20 Jun 2017, 11:28 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि अब समय आ गया है जब भारत 2019 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाए और ऐसे में उसे महेंद्र सिंह धोनी व युवराज सिंह के भविष्य पर फैसला लेने की जरुरत है।

अंडर-19 टीम के कोच द्रविड़ के अनुसार भारतीय टीम के विश्वकप से पूर्व अच्छे लेग स्पिनर और मध्यक्रम में चौथे और पांचवें क्रम पर बेहतर संयोजन तलाशने की भी जरूरत है। यह जरूरी नहीं कि युवराज और धोनी को टीम से बाहर किया जाए, लेकिन विश्वकप से पूर्व उनके विकल्प तैयार किए जाना जरूरी है।

वहीं पूर्व क्रिकेटर अगरकर का मानना है कि इन दोनों की मौजूदगी से टीम संयोजन में असंतुलन पैदा हुआ है क्योंकि कुछ टीमों के पास नंबर छह पर ऑलराउंडर मौजूद हैं,लेकिन भारतीय टीम में केवल बल्लेबाज हैं।

भारतीय टीम के इन पूर्व खिलाड़ियों द्वारा उठाए गए सवाल से निश्चित तौर पर टीम के इन बल्लेबाज़ों का मनोबल पर कुछ न कुछ असर जरूर पड़ेगा।