logo-image

भारत से जाने से पहले डेविड वॉर्नर का SRH फैंस के लिए भावुक संदेश

हैदराबाद के आईपीएल 10 से बाहर होने के बाद ऑस्टेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने देश रवाना हो गए।

Updated on: 19 May 2017, 06:54 PM

नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने देश रवाना हो गए हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल-10 में 600 रनों से ज्यादा रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने भारत से जाने से पहले दर्शकों और एसआरएच फैंस के लिए एक भावुक संदेश दिया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सनराइजर्स हैदराबाद के सभी प्रशंसकों को टीम और खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए आभारी हूं। हमारे लिए आपके इस प्यार और समर्थन का बहुत अहमियत है।'

वॉर्नर ने आगे लिखा, 'सनराइजर्स हैदराबाद और भारत दोनों को पिछले कुछ महीनों के दौरान उनके आतिथ्य-सत्कार के लिए धन्यवाद। हम भले ही फाइनल में स्थान नहीं बना सके, लेकिन हमने कोशिश पूरे मन से की।'

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के कुलवंत खेजरोलिया के वेटर से क्रिकेटर बनने की दिलचस्प कहानी