logo-image

कप्तान विराट कोहली की खास मांग पर COA की सफाई, कहा- अभी कोई फैसला नहीं

सीओए की सदस्य डायना एड्युलजी ने भारतीय कप्तान की मांग पर कहा, ' अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस मसले पर अभी और सलाह ली जा रही है. इसमें अभी और वक्त लग सकता है.'

Updated on: 18 Oct 2018, 11:05 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों के साथ की मांग पर कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने सफाई दी है. सीओए ने साफ किया है कि अभी इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है, इसको लेकर जो भी खबरें हैं सभी निराधार हैं.

सीओए की सदस्य डायना एड्युलजी ने भारतीय कप्तान की मांग पर कहा, ' अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस मसले पर अभी और सलाह ली जा रही है. इसमें अभी और वक्त लग सकता है.'

उन्होंने साफ किया कि इसको लेकर जो भी खबरें उड़ाई जा रही हैं वह सब फर्जी है.

और पढ़ें: BCCI से कप्तान विराट कोहली की गुजारिश, विदेशी दौरों पर मिले पत्नी का साथ

डायना इडुल्जी ने उन सभी खबरों को अफवाह करार दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि BCCI ने खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड (WAGs) को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने को स्वीकृति दे दी है.

गौरतलब है कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने BCCI से विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों के साथ की मांग की थी. 

इससे पहले सीओए ने टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को लिखित में यह दरख्वास्त करने को कहा था. बता दें कि इस तरह की किसी भी बात के लिए टीम मैनेजर को बीसीसीआई से औपचारिक मांग करनी होती है.

और पढ़ें: IndvsAus: दिग्गजों ने एक्शन पर उठाए सवाल, बुमराह ने कहा- कुछ तो लोग कहेंगे

बता दें कि बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्‍टाफ अपनी पत्नी को विदेशी दौरे पर दो सप्‍ताह साथ रख सकते हैं.