logo-image

MS धोनी के संन्यास की अफवाह को लेकर कोच रवि शास्त्री ने किया खुलासा

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बता दिया है कि माही रिटायरमेंट लेंगे या नहीं।

Updated on: 19 Jul 2018, 01:21 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बता दिया है कि माही रिटायरमेंट लेंगे या नहीं।

बता दें कि शास्त्री का यह बयान तब सामने आया है, जब बुधवार को सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि धोनी जल्द ही संन्यास लेने वाले हैं। यह चर्चा इसलिए हो रही थी क्योंकि 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले 'कैप्टन कूल' ने 17 जुलाई को तीसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम से 8 विकेट से हारने के बाद अंपायर से गेंद ली।

ट्विटर यूजर्स इस बात का हवाला देकर धोनी के संन्यास की बात करने लगे कि माही ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त भी कुछ ऐसा ही किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला गया था और टेस्ट ड्रॉ हो गया था। मैच के बाद धोनी ने एक स्टंप उखाड़ा और अपने साथ लेकर चले गए थे।

ये भी पढ़ें: क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? इस वायरल वीडियो ने लगाए कयास

हालांकि, अब रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साफ किया है कि धोनी ने मैच के बाद अंपायर से गेंद इसलिए ली थी, ताकि वह टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण को उसकी कंडीशन दिखा सकें।

शास्त्री ने कहा, 'क्या बकवास है, एमएस धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं। यह अफवाह पूरी तरह से निराधार है।'

बता दें कि वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। वहीं, धीमी बल्लेबाजी की वजह से एक बार फिर वह निशाने पर आ गए। हालांकि, बाद में विराट कोहली और सुनील गावस्कर ने 'कैप्टन कूल' का बचाव भी किया।

ये भी पढ़ें: देश के नक्शे पर अपने गांव की पहचान बनी हिमा दास