logo-image

2019 World Cup को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसान ने बताया प्लान, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिये जाने के बाद इंग्लैंड जाने वाली टीम में उनके स्थान को लेकर अटकलें लगने लगीं, लेकिन एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) गिल जैसी प्रतिभाओं के बारे में चयन समिति की योजना का खुलासा किया.

Updated on: 14 Jan 2019, 11:10 AM

नई दिल्ली:

2019 में विश्व कप को देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी कमर कस मैदान पर उतरने को तैयार हैं. इसको लेकर हर टीम ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसके चलते हर किसी का ध्यान टीम का चयन, उसके संतुलन और फिटनेस पर लगा हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने विश्व कप टीम के चयन के लेकर बड़ी बात कही है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ‘चैम्पियन क्रिकेटर’ बनने की ओर बढ़ रहा है और खेल के अलग फॉर्मेट में बिना किसी परेशानी खुद को ढालने की काबिलियत से वह 2019 विश्व कप अभियान के लिए निश्चित रूप से भारतीय टीम की योजना में शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिये जाने के बाद इंग्लैंड जाने वाली टीम में उनके स्थान को लेकर अटकलें लगने लगीं, लेकिन एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) गिल जैसी प्रतिभाओं के बारे में चयन समिति की योजना का खुलासा किया.

और पढ़ें: Ind vs Aus: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में हो सकता है ये बदलाव, सीरीज में बने रहने के लिए जीतना ही होगा

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 3 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेले, इससे उनके शरीर पर असर पड़ा. उन्हें 2 हफ्तों के पूरे आराम की जरूरत है, उसके बाद ही हम फैसला करेंगे कि वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ कितने मैच खेलेंगे. आपको सही बताऊं, वह हमारी विश्व कप योजनाओं का हिस्सा हैं. वह चैम्पियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहे हैं और यहां तक कि उनमें इस तरह की काबिलियत है, जिससे वह खुद ही पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं.’

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) इस बात से खुश हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस बात को समझ रहे हैं कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) की उनसे क्या उम्मीदें हैं और सिडनी में प्रदर्शन इसी को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, ‘रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें मैच के हालात का सम्मान करने को कहा और उन्होंने बिलकुल वैसा ही किया. उन्होंने साबित किया कि वह बिना किसी परेशानी के खुद को खेल के अनुरूप ढाल सकते हैं. जब हमने उन्हें टेस्ट मैचों के लिए चुना था तो विशेषज्ञ उनकी विकेटकीपिंग को लेकर संशय में थे लेकिन इंग्लैंड में एक टेस्ट में 11 कैच, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में आउट करने के रिकॉर्ड से साबित होता है कि चयन समिति का पक्ष सही रहा.’

चयन समिति के प्रमुख युवा शुभमन गिल (Shubhman Gill) के बारे में काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पंजाब का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार है.

और पढ़ें: भारत के पहले Formula 1 रेसर नारायण कार्तिकेयन का आज 43वां जन्मदिन, कलेक्शन में है ये कार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘शुभमन गिल (Shubhman Gill) पारी का आगाज करने और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने दोनों में सहज हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) सीरीज में हम उन्हें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पीछे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं. वह विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) में भारत ए की ओर से ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया.’

एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा, ‘हमने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से चर्चा की कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं. सबसे अहम चीज ए दौरों पर पकड़ रही जिसने इन सभी खिलाड़ियों को बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार किया.’

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), पृथ्वी शॉ (Prithwi Shaw), खलील अहमद (Khaleel Ahmed) जैसे खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं जिससे एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) काफी खुश हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं नियमित रूप से रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ खिलाड़ियों की प्रगति पर चर्चा करता रहता हूं. हमने रणजी ट्रॉफी, ए टीम से सीनियर टीम तक खिलाड़ियों की प्रगति की योजना बनाई है. हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल को देखें.’

और पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, पहले वनडे में 34 रनों से मिली हार 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह कलाई के दो स्पिनरों कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzendra Chahal) का वनडे टीम में शामिल करने के जोखिम लेने के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने जब दुनिया के एक और दो नंबर के स्पिनर (आईसीसी रैंकिंग के अनुसार) की जगह दो युवा कलाई के स्पिनरों को शामिल किया, डेढ़ साल के बाद उन्होंने (कुलदीप और चहल) भारत की सीमित ओवरों में मिली 70 प्रतिशत जीत में योगदान दिया.’