logo-image

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत Vs बांग्लादेश सेमीफाइनल कोई जीते, युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड बनना तय है

युवराज ने अब तक खेले 299 वनडे मैचों की 274 पारियों में 36.84 की औसत से 8622 रन बनाए हैं। इनमें 14 सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

Updated on: 14 Jun 2017, 07:53 PM

नई दिल्ली:

बर्मिंघम के एजबेस्टन में बुधवार को जब चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और टीम इंडिया आमने-सामने होंगी तो युवराज सिंह भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम लिखेंगे।

युवराज सिंह का यह 300वां वनडे मैच होगा। इसके साथ ही युवराज भारत के दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड और मोहम्मद अजहरुद्दीन की पंक्ति में खड़े हो जाएंगे।

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे, राहुल द्रविड ने 340, अजहरुद्दीन ने 334 और सौरव गांगुली ने 311 मैच खेले हैं। इन सबके बाद युवराज सिंह भारत के लिए 300 वनडे खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

युवराज ने अब तक खेले 299 वनडे मैचों की 274 पारियों में 36.84 की औसत से 8622 रन बनाए हैं। इनमें 14 सेंचुरी और 52 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले डरे बांग्लादेशी फैंस, याद आया 2015 वर्ल्ड कप!

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में 11 साल बाद खेलने उतरे युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में 32 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के ट्वीट का जहीर खान ने दिया जवाब, पूछा- 'मेरी तरह फिल्डिंग क्यों कर रहे हो'