logo-image

ENG VS PAK, Live SCORE: पाकिस्तान फाइनल में, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 8 विकेट से दी मात

पाकिस्तान ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है।

Updated on: 14 Jun 2017, 09:48 PM

highlights

  • पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला
  • पाकिस्तान और इंग्लैंड ने कभी नहीं जीता है चैम्पियंस ट्रॉफी
  • पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर चोटिल, सेमीफाइनल में नहीं खेल रहे हैं

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर बुधवार को इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 37.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अजहर अली (76 रन) और फकर जमान (57 रन) ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की। दोनों के आउट होने के बाद बाबर आजम (38 नाबाद) और मोहम्मद हाफिज (31 नाबाद) पाकिस्तान को जीत तक ले गए। 

इससे पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने दमदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 211 रनों पर समेट दिया। पूरी इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गई।

टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम की ओर से हसन अली ने तीन जबकि जुनैद खान और अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे रुम्मान रईस ने दो-दो विकेट लिए।शादाब खान को एक विकेट मिला। 

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे बड़ी 46 रनों की पारी खेली जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 43 रन बनाए। बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर 8वें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। 

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक भी बार इस टूर्नामेंट में पर कब्जा नहीं जमाया है। 2004 और 2013 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। वह इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा। 

Champios Trophy 2017: England Vs Pakistan Live Score यहां देखें

LIVE UPDATES

# 38वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद हफीज ने चौका लगाकर पाकिस्तान को दिलाई 8 विकेट से जीत। इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान। 

# 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 211/2

# 35 ओवर के बाद स्कोर- 187/2

# 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका। अजहर अली 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अजहर अली को जेक बॉल ने किया बोल्ड। अजहर ने 100 गेंदों की अपनी पारी में एक छक्का और पांच चौके लगाए। 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 183/2

# 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 173/1

# 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 138/1. अजहर अली 61 रन जबकि बाबर आजम 11 रनों खेल रहे हैं

# 22वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को पहली सफलता। फकर जमान 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब बल्लेबाजी के लिए बाबर आजम आए हैं। अजहर अली 52 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद। 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 122/1

# 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 105/0

# 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 99/0. फकर जमान ने 49 गेंदों पर लगाया अर्धशतक। अजहर अली 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

# 15ओवर के बाद पाक का स्कोर- 88/0

# 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-66/0

# 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 56/0. ओवर से आए 7 रन। फखर जमान 30 रन जबकि अजहर अली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। फखर जमान  अपनी 30 गेंदों की अब तक की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

# 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 30/0, फखर जमान 15 रन जबकि अजहर अली 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं

# 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 23/0

# पाकिस्तान की पारी शुरू, अजहर अली और फखर जमान बल्लेबाजी के लिए आए। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 16/0

# इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 211 रन बनाकर ऑल आउट। पाकिस्तान को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य

# 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के 200 रन पूरे। चौथी गेंद पर इंग्लैंड को आठवां झटका। बेन स्टोक्स 34 रन बनाकर कैच आउट, हसन अली ने लिया विकेट। स्टोक्स ने 64 गेंदों की पारी में कोई भी चौका या छक्का नहीं लगाया। 48 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 201/8

# 47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 196/7. बेन स्टोक्स 33 रन जबकि लियाम प्लंकेट 2 रनों पर खेल रहे हैं

# 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड का सातवां झटका। आदिल राशिद (7 रन) रन आउट। 44 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 182/7 

# मोइन अली आउट। जुनैद खान (11 रन) की ओर से डाली गई 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर फखर जमान ने डीप बैकवॉर्ड स्क्वॉयर पर लिया शानदार कैच। अब बल्लेबाजी के लिए आदिल राशिद आए हैं। 39ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 165/6. बेन स्टोक्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं

# 35वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को पांचवां झटका। जुनैद खान की गेंद पर विकेटकीपर और कप्तान मोहम्मद सरफराज ने लिया जोस बलटर का कैच। बटलर केवल 4 रन बना सके। मोईन अली अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 149/5 

# 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 148/4. बेन स्टोक्स 8 रन जबकि बटलर चार रनों पर खेल रहे हैं

# 32वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका। ओवर की चौथी गेंद पर हसन अली ने इयान मॉर्गन (33) को भेजा पवेलियन। सरफराज अहमद ने लिया कैच। 32 ओवर के बाद स्कोर- 142/4. जोस बटलर अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 

# 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर जो रूट आउट। शादाब खान की गेंद पर मोहम्मद सरफराज ने लिया कैच। सरफराज ने 56 गेंदों पर 46 रन बनाए। 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 129/3

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान सेमीफाइनल मे जीतेगा तभी तो भारत फाइनल में उसे पीटेगा

# 22वें ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे। जो रूट 36 रनों जबकि इयान मॉर्गन 8 रनों पर खेल रहे हैं

# 21 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 96/2

# 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लैंड को दूसरा झटका। हसन अली के इस ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो (43 रन) ने थमाया मोहम्मद हफीज को कैच। बेयरस्टो ने 57 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए। अब कप्तान इयान मोर्गन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 81/2

# 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 77/1. बेयरस्टो 50 गेंदों पर 41 रन जबकि रूट 27 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं

# 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 58/1. इस ओवर से आए 6 रन

# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोेर- 52/1. जॉनी बेयरस्टो 29 रनों जबकि जो रूट 10 रनों पर खेल रहे हैं। रुम्मन के इस ओवर में चौथी गेंद पर बेयरस्टो को जीवनदान मिला। 

# इंग्लैंड को पहला झटका, छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर रुम्मन रईस ने एलेक्स हेल्स (13) का विकेट लिया। सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर - 37/1. अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे रईस का यह पहला विकेट है

# पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी चुनी।

इस मैच से पहले पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण मोहम्मद आमिर इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनके स्थान पर अंतिम एकादश में रुमान रईस को शामिल किया गया है। इसके अलावा, फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शादाब खान को जगह मिली है। 

इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय के स्थान पर अंतिम एकादश में जॉनी बेयर्सटो को शामिल किया गया है। 

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह के ट्वीट का जहीर खान ने दिया जवाब, पूछा- 'मेरी तरह फिल्डिंग क्यों कर रहे हो'

टीमें: 

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रुम्मान रईस, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल