logo-image

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत-पाकिस्तान मैच से सचिन तेंदुलकर मारेंगे कॉमेंट्री के मैदान में एंट्री

भारत-पाकिस्तान के मैच में सचिन कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि इस मैच के लिए सचिन स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल के हिस्सा होंगे।

Updated on: 03 Jun 2017, 05:04 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 4 जून को चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर तैयारी जोरो पर है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित हर क्रिकेट प्रशंसक की नजर सबकुछ भूल इस महामुकाबले पर है। लेकिन इस बीच सचिन तेंदुलकर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

भारत-पाकिस्तान के मैच में सचिन कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि इस मैच के लिए सचिन स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल के हिस्सा होंगे।

क्रिकेट की दुनिया में सचिन का यह नया अवतार होगा। सूत्रों के मुताबिक सचिन फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कॉमेंट्री टीम का ही हिस्सा होंगे। दरअसल, विश्व स्तर पर इंग्लिश कॉमेंट्री का कामकाज आईसीसी देखती है। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तानी 'शेर' मोहम्मद आमिर पर भाड़ी पड़ेगा भारत का 'बब्बर शेर' भुवनेश्वर कुमार

बहरहाल, सचिन अगर हिंदी में कॉमेंट्री करते नजर आए तो सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग कॉमेंट्री में उनके साथ होंगे। सबा करीम भी कॉमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान के बीच इन 5 रोमांचक मैचों ने रोक दी थी दर्शकों की सांसें