logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच देखें ये दिलचस्प आकड़े

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का नॉक-आउट मैच होगा। इस मै में जीतने वाली टीम सेमिफाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम स्वदेश रवाना हो जाएगी।

Updated on: 11 Jun 2017, 02:38 PM

नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का नॉक-आउट मैच होगा। इस मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम स्वदेश रवाना हो जाएगी। आइए जानते है दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कुछ दिलचस्प आकड़े

1-भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आखरी वनडे 2015 में खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका जीती थी।

2-भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है। भारत ने तीनों बार साउथ अपेरीका को हराया था।

3-जो भी टीम जीतेगी वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: कोहली हो या धोनी अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड परेशान करने वाला है

4-अगर आज का मैच साउथ अफ्रीका हारती है तो यह उनकी 200वीं हार होगी। 9 टीमें साउथ अफ्रीका से पहले इस आकड़े को छू चुकी है।

5-विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखरी 3 मैच में 2 बार बड़ी पारी खेल चुके हैं। पहले 138 और फिर 77 रन।

6-एबी डिबीलियर्स भारत के खिलाफ 1279 रन बना चुके हैं। उनका औसत 53.3 का है।

और पढ़ें: IIT JEE Advanced 2017: सर्वेश मेहताणी ने पूरे भारत में किया टॉप, यहां करें चेक