logo-image

Champions Trophy IND Vs PAK: जीत के साथ आगाज, भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से दी शिकस्त

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं।

Updated on: 05 Jun 2017, 12:05 AM

highlights

  • भारत की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत, दोनो सलामी बल्लेबाजों की फिफ्टी
  • चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच
  • बर्मिंघम में खेला जा रहा है मैच, अश्विन और शमी टीम का हिस्सा नहीं

नई दिल्ली:

चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी है। बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पाक टीम 33.4 ओवरों में नौ विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। आखिरी बल्लेबाज के रूप में वहाब रियाज चोटिल होने के कारण नहीं उतर सके और भारत को जीत मिली।

इससे पहले पाकिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 48 ओवरों में तीन विकेट खोकर 319 रन बनाए थे। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहक पाकिस्तान को जीत के लिए 48 ओवरों में 324 रनों का लक्ष्य मिला है। हालांकि, पाकिस्तानी पारी में आई बारिश ने एक बार फिर आयोजकों को लक्ष्य संशोधित करने पर मजबूर कर दिया।

ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवरों में 289 रन बनाने थे। इससे पहल भारतीय पारी के दौरान दो बार आए बारिश के कारण मैच को 48 ओवर का कर दिया गया था।

रोहित शर्मा के 91, शिखर धवन के 68 रन, युवराज सिंह के 53 और फिर विराट कोहली के नाबाद 81 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 48 ओवरों में तीन विकेट खोकर 319 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन पारी खेली और आखिरी लम्हों में 6 गेंदों में तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

चैम्पियंस ट्राफी में Ind Vs Pak मैच का लाइव स्कोर यहां देखें
Ind Vs Pak Live Updates

# 34वें की चौथी गेंद पर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा। हसन अली आउट। चोटिल वहाब रियाज बल्लेबाजी के लिए नही आ पाए। भारत की 124 रनों से जीत

# 34वें ओवर में पाकिस्तान को आठवां झटका। मोहम्मद आमिर का विकेट उमेश यादव ने लिया

# 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 162/7. मोहम्मद आमिर-7 जबकि शादाब खान 14 रनों पर खेल रहे हैं

# 30वें ओवर में पाकिस्तान को सातवां झटका। तीसरी गेंद पर सरफराज अहमद (15) का कैच विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने लिया। 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 152/7. मोहम्मद आमिर बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# 28वें ओवर में पाकिस्तान को छठा झटका। हार्दिक पांड्या की गेंद पर केदार जाधव ने लिया इमाद वसीम (0) का कैच। शादाब खान बल्लेबाजी के लिए आए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 28 ओवर के बाद- 136/6

# 27वें ओवर में पाकिस्तान को पांचवां झटका। जडेजा ने लिया मोहम्मद हफीज (33) का विकेट। अब इमाज वसीम बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 134/5

# 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका। रविंद्र जडेजा ने शोएब मलिक (15 रन) को किया रन आउट। सरफराज अहमद बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 24 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर- 117/4

# 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 113/3. इस ओवर से आए 11 रन। मोहम्मद हफीज ने दूसरी गेंद पर चौका और फिर शोएब मलिक ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया। शोएब मलिक- 15 रन जबकि मोहम्मद हफीज-23 रनों पर खेल रहे हैं

# 21वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका, ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अजहर अली (50) का विकेट लिया। अब बल्लेबाजी के लिए शोएब मलिक आए हैं। 21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 91/3. अजहर अली ने 65 गेंदों में छह चौके लगाए। मोहम्मद हफीज 16 रन बनाकर अब भी क्रीज पर

# हार्दिक पांड्या के 20वें ओवर से केवल एक रन। ओवर की समाप्ति की बाद पाकिस्तान का स्कोर- 88/2

# 19 वें ओवर से केवल पांच रन आए। रविंद्र जडेजा की पहली गेंद पर मोहम्मद हाफिज ने चौका लगाया। ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोेर- 87/2. हफीज- 13 जबकि अजहर अली 62 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 82/2, अजहर अली-49 और मोहम्मद हफीज -8 रनों पर खेल रहे हैं। ओवर से तीन रन आए। हार्दिक पांड्या ने यह ओवर डाला

# 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 76/2

# हार्दिक पांड्या की ओर से डाले गए 14वें ओवर में अजहर अली (40 रन) को जीवनदान। ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने छोड़ा कैच। बहरहाल, 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 64/2. मोहम्मद हफीज अभी खाता नहीं खोल सके हैं

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान पर युवराज का सर्जिकल स्ट्राइक, 32 गेंद पर ठोक डाले 53 रन

पाक को दूसरा झटका, 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव ने बाबर आजम (8) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 61/2. मोहम्मद हफीज अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 57/1

# 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 51/1, अजहर अली (36) और बाबर आजम (0) क्रीज पर 

# 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका। भुवनेश्वर कुमार ने अहमद शहजाद (12) को भेजा पवेलियन। 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 47/1. बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए हैं। अजहर अली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 38/0. अजहर अली- 24 और अहमद शहजाद 11 रनों पर नाबाद। जसप्रीत बुमराह की ओर से डाले गए इस ओवर में 6 रन आए। आखिरी गेंद पर रन आउट से बाल-बाल बचे अजहर अली

# 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 27/0, अजहर अली-16 और अहमद शहजाद 8 रनों पर खेल रहे हैं

# खेल दोबारा शुरू, पांच ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 22/0

# बर्मिंघम में बारिश रूकी। अब नए संशोधित लक्ष्य के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 289 रन बनाने होंगे 

# 4.5 ओवर में फिर बारिश ने रोका मुकाबला। खेल रोके जाने तक पाकिस्तान का स्कोर- 22/0. अजहर अली (12 रन) और अहमद शहजाद (7 रन) क्रीज पर 

#  पाकिस्तान की पारी शुरू, अजहर और शहजाद ने की पाक के लिए ओपनिंग, चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 21/0

भारत की पारी 

# भारत के 300 रन पूरे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लगाया छक्का। इमाद वसीम की दूसरी और तीसरी गेंद पर भी छक्का। आखिरी गेंद पर कोहली ने लगाया चौका। ओवर से कुल 23 रन आए। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 319/3. पाकिस्तान को जीत के लिए 324 रनों की जरूरत

# 47ओवर में युवराज सिंह पगबाधा आउट, हसन अली ने लिया विकेट। युवराज सिंह 32 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। युवराज ने अपनी पारी में एक छक्का और आठ चौके लगाए। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 296/3

# 46वें ओवर में युवराज की फिफ्टी. ओवर की चौथी गेंद पर लगाया चौका। इससे पहले पहली गेंद पर कोहली ने चौका और फिर अगली गेंद पर छक्का लगाया। यह ओवर डाल रहे वहाब रियाज भी चोटिल। इमाद वसीम ने डाली आखिरी गेंद। ओवर से कुल 19 रन आए। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 285/2

# 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 264/2. ओवर से कुल 17 रन आए। कोहली ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर पूरी की फिफ्टी। युवराज ने दूसरी और आखिरी गेंद पर लगाया चौका। विराट कोहली 52 रन जबकि युवराज 48 रनों पर खेल रहे हैं।

# 44वें ओवर में मोहम्मद आमिर चोटिल। बीच ओवर से मैदान से बाहर गए। अब वहाब रियाज उनका ओवर पूरा कर रहे हैं। 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 247/2. ओवर से आए 4 रन। आखिरी गेंद पर विराट कोहली को मिला जीवनदान। 

# 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 243/2. युवराज ने हसन अली के ओवर में चौथी गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। युवराज अब तक 52 गेंदों पर 42 जबकि कोहली 23 गेंदों में 27 रन बना चुके हैं। युवराज के बल्ले से अब तक दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

# 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 230/2. मोहम्मद आमिर के ओवर में पांचवीं गेंद पर युवराज ने लगाया चौका। ओवर से कुल 8 रन। युवराज 19 गेंदों पर 26 रन जबकि कोहली 50 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के वे सबसे बड़े झगड़े, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता, देखिए वीडियो

# 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 213/4. पिछले ओवर से आए 6 रन। युवराज सिंह 15 जबकि कोहली 35 रनों पर नाबाद

# टीम इंडिया का तीसरा पावरप्ले शुरू

# 39वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज सिंह को जीवनदान। शादाब खान की गेंद पर हसन अली ने कैच छोड़ा। 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 206/2. विराट कोहली-34 जबकि युवराज सिंह 9 रनों पर खेल रहे हैं।

# 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 202/2. युवराज ने 38वें की गेंद पर मारा चौका। ओवर से आए 8 रन

रोहित शर्मा रन आउट, शतक से चूके, 91 रन बनाकर पवेलियन में। भारत को दूसरा झटका। 37वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा बाबर आजम ने किया रन आउट। 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर-194/2.  रोेहित शर्मा के बाद युवराज बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 

# वहाब रियाज की ओर से डाले गए 36वें ओवर में आए 13 रन। रोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर चौका और फिर अगली गेंद पर जमाया छक्का। भारत का स्कोर- 189/1, रोहित शर्मा 89 रन जबकि कोहली 28 रनों पर खेल रहे हैं।

# 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 174/1, मोहम्मद आमिर के ओवर से केवल एक रन आए। रोहित शर्मा 77 जबकि विराट कोहली 25 रनों पर नाबाद

# बर्मिंघम में बारिश के बाद फिर खेल शुरू, 48 ओवर का होगा मैच। नए नियमों के तहत अब तीन गेंदबाज 10-10 ओवर और दो बॉलर 9-9 ओवर डालेंगे

बारिश के कारण अब 49 ओवर का होगा मैच, थोड़ी देर में होगा खेल शुरू। हालांकि एक बार फिर बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है।

# बारिश से फिर रूका मैच। 33.1 ओवर में रोका गया खेल। कोहली (24 नाबाद) और रोहित शर्मा (77 नाबाद) क्रीज पर। भारत का स्कोर 173/1. 

# 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 173/1

# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 171/1, विराट कोहली 24 गेंदों पर 23 रन जबकि रोहित शर्मा 104 गेंदों पर 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। 32वें ओवर से आठ रन आए। मोहम्मद आमिर ने डाला यह ओवर

# 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 163/1, पिछले दो ओवर में आए केवल दो रन। रोहित शर्मा 74 रन जबकि विराट कोहली 17 रनों पर नाबाद

# शिखर धवन के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 157/1, रोहित शर्मा-72 जबकि कोहली-13 रनों पर नाबाद

# भारत का पहला विकेट गिरा। धवन 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 25वें की दूसरी गेंद पर बाउंड्री लाइन से पहले डीप मिडविकेट पर लपके गए शिखर धवन। शादाब खान ने लिया विकेट। अजहर अली ने लिया धवन का कैच 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 138/1

# 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/0

# 20 ओवर के बाद भारत के 110 रन। वहाब रियाज के ओवर में धवन ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगाए चौके। पांचवें गेंद पर दो रन के साथ धवन की फिफ्टी। ओवर से कुल 15 रन आए। धवन 51 रनों पर नाबाद, रोहित शर्मा 55 रनों पर

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 95/0. शादाब खान के ओवर में पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। रोहित शर्मा 72 गेंदों में लगाई फिफ्टी। शिखर धवन 40 रनों पर नाबाद। ओवर से आए 8 रन

# 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/0, इस ओवर में आए 13 रन। वहाब रियाज के ओवर में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने लगाए चौके। रोहित शर्मा 42 जबकि धवन 33 रन बनाकर क्रीज पर

# 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 66 रन

# 14 ओवर के बाद 62 रन। ओवर से आए केवल तीन रन। वहाब रियाज ने डाला ओवर। रोहित शर्मा (33) और शिखर धवन (26) अब भी क्रीज पर

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 55/0

# बारिश के बाद खेल शुरू, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 46/0, रोहित शर्मा-25 जबकि शिखर धवन 20 रनों पर नाबाद। 10वां ओवर इमाद वसीम ने डाला

# 9.5 ओवर के बाद बारिश के कारण रूका मैच, खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर- 46/0. रोहित शर्मा- 25 रन जबकि शिखर धवन 20 रनों पर नाबाद

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 37/0, ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका। हसल अली ने डाला नौवां ओवर। रोहित शर्मा 24 जबकि शिखर धवन 12 रनों पर नाबाद

# 8वें ओवर में आए 6 रन। इमाद वसीम ने यह ओवर डाला। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 32/0

# सात ओवर के बाद भारत का स्कोर- 27/0. रोहित शर्मा-19 रन जबकि धवन 7 रनों पर नाबाद

# पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर-15/0, पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया चौका। मोहम्मद आमिर ने यह ओवर डाला। रोहित शर्मा-9 रन जबकि शिखर धवन पांच रन पर नाबाद

# तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर- 5/0

# भारत का खुला खाता, दूसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने लिए दो रन। इसके बाद की गेंद वाइड। इमाद वसीम ने डाला यह ओवर। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर- 3/0

# पहले ऑवर में मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को मेडन खिलाया। भारत 1 ओवर के बाद 0 रन, बिना विकेट गिरे।

# पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाज़ी

यह भी पढ़ें: भारत पाकिस्तान मैच के वे सबसे बड़े झगड़े, जिन्हें कोई भूल नहीं सकता, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत पाकिस्तान मैच पर पढ़िए ट्विटर यूजर्स के मजेदार ट्वीट्स

टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, वहाब रियाज और हसन अली