logo-image

चैम्पियंस ट्रॉफी Aus Vs Eng: मैच रद्द, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराया, डकवर्थ लुइस नियम से हुआ फैसला

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आस्ट्रेलिया का इस मैच में जीतना अनिवार्य है लेकिन अगर वह इस मैच में हार जाती है, तो बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

Updated on: 10 Jun 2017, 11:25 PM

highlights

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो के जैसा, हारने पर बाहर होना तय
  • इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में
  • बांग्लादेश ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर किया

नई दिल्ली:

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के बारिश से प्रभावित मैच में शनिवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड को जीतने के लिए 278 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन उसकी पारी के दौरान दो बार बारिश हुई।

आखिरकार, मैच को रद्द करना पड़ा और फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ। मैच रोके जाने तक इंग्लैंड ने 40.2 ओवर में चार विकेट खोकर 240 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंग्लैंड को इस समय तक 201 रन बनाने थे। इस लिहाज से इंग्लैंड लक्ष्य से 40 रन आगे था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है।

इसस पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 277 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 'करो या मरो' वाले इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 71 रनों की पारी खेली।  एरॉन फिंच (68) और स्टीवन स्मिथ (56) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और मार्क वुड ने 4-4 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही ग्रुप-ए से बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो गया है। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। 

Australia Vs England मैच का लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें

Livs अपडेट

मैच रद्द, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराया, डकवर्थ लुइस नियम से हुआ फैसला

# बारिश के कारण मैच दूसरी बार रोका गया। 40.2 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर- 240/4. बेन स्टोक्स-102 रन और जोस बटलर 29 रन बनाकर क्रीज पर

# 32वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका, इयान मोर्गन 87 रन बनाकर रन आउट। अब बल्लेबाजी के लिए जोस बटलर आए हैं। बेन स्टोक्स 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 203/4

# 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 187/3. बेन स्टोक्स 84 रन जबकि इयान मोर्गन 85 रनों पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 152 रनों की साझेदारी हो चुकी है

# 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 152/3

# 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 91/3. बोन स्टोक्स 26 रन जबकि इयान मोर्गन 44 रनों के साथ क्रीज पर मौजूद। दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है

# बारिश बंद, खेल एक बार फिर से शुरू, 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 58/3

बारिश के कारण खेल रोका गया। बारिश के कारण अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक होंगे। हालांकि, बांग्लादेश नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में होगा।

# इंग्लैंड की पारी शुरू, छह ओवर के अंदर तीन झटके। जोश हाजेलवुड ने 2 और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल लिया। छह ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 35/3. इयान मोर्गन और बेन स्टोक्स क्रीज पर

# 50 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 277/9, इंग्लैंड को जीतने के लिए बनाने होंगे 278 रन।

# लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी, अब तक नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। मार्क वुड और आदिल रशीद चार-चार विकेट ले चुके हैं। 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 254/9

# मार्क वुड को तीसरी सफलता। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (20 रन) को भेजा पवेलियन। अब बल्लेबाजी के लिए मैथ्यू वेड आए हैं। 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 242/5. ट्रेविस हेड 46 रन बनाकर खेल रहे हैं

# ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे। 38 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 205/4. ट्रेविस हेड (22 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (9 रन) क्रीज पर

# 33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 181/4

# ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका। 33वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क वुड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (56 रन) को बनाया शिकाऱ। स्मिथ ने 77 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। बल्लेबाजी के लिए अब ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।  

# 28वें ओवर में हेनरिक्स 17 रन बनाकर आउट। 32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 181/3. ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए आए हैं

# 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर एरॉन फिंच 68 रन बनाकर बेन स्टोक्स का हुए शिकार। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मोएसिस हेनरिक्स आए हैं। 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 147/2. स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर खेल रहे हैं

# 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 114/1

# एरॉन फिंच की फिफ्टी। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 93/1. स्टीव स्मिथ 18 रनों पर खेल रहे हैं

# ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने की। हालांकि, पारी के 8वें ओवर में मार्क वुड ने डेविड वॉर्नर (21 रन) को पवेलियन भेज कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं 

मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की आशंका जताई है। बारिश के कारण अगर यह मैच रद्द होता है तो फिर बांग्लादेश की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन अंक होंगे परंतु बांग्लादेश नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में होगा।

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मोएजिज हेनरिक्स, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा और जोश हाजलेवुड

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत-साउथ अफ्रीका मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द तो क्या टीम इंडिया पहुंचेगी सेमिफानल में