logo-image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम है किस पर भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली है 4 टेस्ट मैचों की सीरीज। जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पीछे छोड़ना चाहती हैं।जानते हैं अभी कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है

Updated on: 22 Feb 2017, 11:26 AM

नई दिल्ली:

23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है क्रिकेट का महासंग्राम। दुनिया की दो शीर्ष टीमें अपना रुतबा दिखाने के लिए मैदान पर आमने सामने होंगी। दुनिया की नंबर 1 भारत और नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली है 4 टेस्ट मैचों की सीरीज। जिसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे को पीछे छोड़ना चाहती हैं। जीत के रथ पर सवार विराट सेना टीम इंडिया को इस सीरीज में एक टेस्ट में जीत दिलाते ही भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सिल्वर जुबली पूरी कर देंगे। जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों की कहानी आंकड़ों की जुबानी- 

यह भी पढ़ें- India A vs Aus: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने उतरी इंडिया ए,ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर और मैथ्यूज लौटे पवेलियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए कुल मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए कुल मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 90 मैच खेले गये हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को बढ़त प्राप्त है। ऑस्ट्रेलिया ने 40 मैच जीतें है और वहीं भारत के नाम 24 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज हुई है। वहीं 25 टेस्टमैच ड्रॉ रहे हैं और 1 मैच टाई हुआ है। यानि इसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने बढ़त हासिल की हुई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट संबंधों की शुरुआत 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हुई थी। उस सीरीज में भारत पांच टेस्टों की सीरीज 4-0 से हार गया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए 1979-80 तक इंतजार करना पड़ा। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में छह टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी।

भारत में भारत-ऑस्ट्रेलियाई का प्रदर्शन
भारत में भारत-ऑस्ट्रेलियाई का प्रदर्शन

भारत को भारत में हराना बेहद मुश्किल है। भारत भारतीय महाद्वीप का शहंशाह है। जिसका अंदाजा आप इन आकंड़ों से लगा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मैदान पर 46 मैच खेले हैं। जिसमें 19 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 12 जीते दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया की जीत से ज्यादा ड्ऱॉ खेले है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 14 मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं 1 टेस्ट टाई हुआ है।